इंडिया क्राइम वेब पोर्टल एवम साप्ताहिक अखबार रायगढ़ माटी का विधायक प्रकाश नायक के आतिथ्य में हुआ शुभारंभ
रायगढ़-खुशी का अवसर है जब हमारे शहर में नए चैनल एवम साप्ताहिक अखबार का शुभारंभ होने जा रहा है।पत्रकारिता एक कठिन चुनौती भरा कार्य है।जो पत्रकारिता के कार्य को बाहर रहकर देखता है।उन्हे यह आसन और ग्लैमर से भरपूर नजर आता है।परंतु यह कार्य तलवार की धार पर चलने जैसा है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा स्थानीय केवड़ाबाड़ी चौक स्थित होटल जोहल पैलेस में आयोजित इंडिया क्राइम न्यूज़ नेशन वेब पोर्टल न्यूज एवम साप्ताहिक अखबार रायगढ़ माटी के शुभारंभ कार्यकम में मुख्य
अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि पत्रकारिता को यूं ही समाज का चौथा स्तंभ नही कहा जाता है।यह समाज को वास्तविकता से अवगत कराता है।देश के प्रधानमंत्री को भी पत्रकार बंधु घेरने में देरी नही करते है। अखबारों में निष्पक्ष,निर्भीक व निडर लिखा होता है।जिसे आप मूर्त रूप देते है।वही विधायक द्वारा वेब पोर्टल न्यूज इंडिया क्राइम न्यूज़ एवम साप्ताहिक अखबार रायगढ़ माटी को अपनी शुभकामनाए प्रदान करते हुए समाज का आईना बन सच्चाई को सामने लाने अपील की गई।
माता सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
गौरतलब हो कि आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियों के हाथो माता सरस्वती के चित्रपट पर दीप प्रज्वलन व पूजा अर्चना के साथ किया गया।जहा अतिथियों के स्वागत सत्कार पश्चात उन्हें प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।वही कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने अपने विचार रखते हुए इंडिया क्राइम न्यूज़ एवम रायगढ़ माटी की टीम को शुभकामनाए प्रदान की गई।आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी ,क्रांतिकारी अखबार के संपादक रामचंद्र शर्मा,न्यूज चैनल के मार्गदर्शक बलबीर शर्मा ,जनकर्म प्रेस संपादक गौतम अग्रवाल ,वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी एवम कोच अकरम खान ,सुप्रसिद्ध कलाकर तरुण बघेल ,एवम बजरंग अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम पत्रकार बंधुओ की उपस्थिति रही।










