तपकारा ब्लॉक प्रभारी सभापति जयंत ठेठवार के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के बुथ चलो अभियान के तहत जिला जशपुर तपकरा ब्लाक के ग्राम अंबाकाछार , कुम्हरिया, कुम्हारभर, बारो के बूथों में जा कर बूथ गठन की जानकारी ली और उपस्थित बूथ अध्यक्षों , सदस्यों को भूपेश सरकार की सभी योजनाओं पर चर्चा कर कहा की आप सभी अपने अपने बूथों के घरों में जा कर बैठ कर योजनाओं से लाभ मिलने सभी पहलुओं पर चर्चा करें और आने वाले विधान सभा चुनाव में पुनः कांग्रेस की सरकार लावें
इस अभियान में रायगढ़ से वरिष्ठ एल्डरमैन दयाराम धुर्वे निगम पार्षद संजय देवांगन पूर्व पार्षद पंकज पटेल साथ में थे ब्लाक अध्यक्ष श्री निरंजन ताम्रकार जोन प्रभारी गोपी यादव सेक्टर प्रभारी श्री गणेश से जी थे।
Must Read










