रायगढ़ : छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा जिला रायगढ़ की आवश्यक बैठक कमला नेहरू उद्यान रायगढ़ में आयोजित की गई। प्रांतीय संगठन के आह्वान पर प्रदेश के 145 कर्मचारी अधिकारी संग़ठन ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर 7 जुलाई का आंदोलन यथावत रखा है। राज्य सरकार के केबिनेट की बैठक में 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता की घोषणा को एक छलावा बताते हुए केंद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता , सातवें वेतनमान के अनुसार गृहभाड़ा भत्ता , जन घोषणापत्र के अनुसार चार स्तरीय वेतनमान , पिंगुआ कमेटी व सामान्य प्रशासन द्वारा वेतन विसंगति दूर गठित कमेटी का रिपोर्ट सार्वजनिक करने , अनियमित कर्मचारियों, दैनिक वेतनभोगी , संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करने , पूर्ण पेंशन हेतु केंद्र के समान 33 वर्ष की सेवा को 20 वर्ष करने की मांग को लेकर आंदोलन को पूर्व घोषणा अनुरूप जारी रखने का निर्णय लिया गया। कमला नेहरू उद्यान रायगढ़ में संपन्न कर्मचारी अधिकारियों की बैठक में कर्मचारी नेता धर्मेंद्र बैस प्रांतीय महामंत्री तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, मनोज पांडे संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला रायगढ़ , डॉ.डी.आर.प्रधान, अध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ, डॉ.अनिल कुमार पटेल सचिव, नेतराम साहू जिला अध्यक्ष छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन रायगढ़,भोजराम पटेल जिलाध्यक्ष शालेय शिक्षक संघ, बिनेश भगत प्रदेश संगठन सचिव, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन, राजकमल पटेल जिला अध्यक्ष संयुक्त शिक्षक संघ, प्रधान पाठक संघ से आशीष रंगारी, घनश्याम पटेल पी.सी. साहूपशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी संघ,अमित श्रीवास्तव लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ, संजीव सेठी जिला सचिव छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, शिवा यादव जिला उपाध्यक्ष लिपिक संघ, रवि गुप्ता अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ, वेद प्रकाश अजगले महामंत्री, गोविंद प्रधान अध्यक्ष छत्तीसगढ़ लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ, बालकृष्ण यादव, , ओम प्रकाश डनसेना छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ ,विष्णु यादव उप प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ विभिन्न संघों के जिला पदाधिकारी एवं अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही ।