रायगढ़ / सप्ताह भर पहले छत्तीसगढ़ में लगातार मूसलाधार बारिश हुई जिसके बाद सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे, अचानक से हरी सब्जियों के दाम बढ़ने से किचन का स्वाद फीका सा हो गया है। संडे मार्केट में सभी सब्जियां ₹60 से ₹70 किलो के भाव से चल रही हैं।
टमाटर 100 के पार…
दो-चार दिनों से टमाटर के रेट 100 को पार कर चुके हैं। खाने के स्वाद में जैसे ग्रहण लग गया है तो वही बाकी सब्जियों का भी रेट हाई-फाई है। भिंडी 60, फूलगोभी 120, पत्ता गोभी 50, करेला 100, लाल भाजी 50, बैगन 40, परवल 80, अदरक 240, आलू प्याज 40 से 50, शिमला मिर्च 120, मुनगा 80,

खाने की थाली में हरी सब्जी की कटौती…
गृहणीओं को किचन में खाने पीने की चीजों में अब कटौती करनी पड़ रही है इस बढ़े हुए दामों से किचन का स्वाद तो कम हुआ है लोगों की जेब भी काफी ढीली हो रही है पानी गिरने से कई फसलों का नुकसान भी हुआ है जिसके कारण भी सब्जी के दाम बढ़ने लगे। आपको बता दें कि टमाटर को बाहर से मंगाया जा रहा है।

रायगढ़ का चाहे संडे मार्केट हो या संजय मार्केट दोनों ही विशाल सब्जी मंडियों में हरी सब्जियों के दाम कम होने का नाम ही नहीं ले रहे व्यापारियों का भी कहना है बढ़े हुए दामों पर ही हमें बेचना पड़ रहा है सब्जियों को।










