रायगढ़ / शहर के अंतर्गत सुभाष चौक स्थित पुराना भाजपा कार्यालय में स्वालंबी भारत अभियान के तहत लघु एवम कुटीर उद्योग का शुभारंभ किया गया जिसे सेवा भारती के सहयोग से आयोजित वा संचालित किया गया है जिसमे रायगढ़ जिले की महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमे आज वार्ड नम्बर 11 के तुर्का पारा वा नवागड़ी की महिलाओं ने भाग लिया सेवा भारती की ओर से सिलाई प्रशिक्षण की शिक्षिका श्रीमती आरती पटेल जी वा श्रीमती माही कछवाहा जी का स्वागत किया
गया नगर सेवा प्रमुख नवीन गोयल जी ने बताया की यह कार्यक्रम रायगढ़ शहर में निवासरत महिलाए जो की गरीब माध्यम वर्गी परिवार से आते है उन्हे अपने पैरो में खड़े होने का सबसे अच्छा अवसर है जो भी इक्षुक महिलाएं है वहा यह प्रशिक्षण केंद्र में सिलाई का कार्य सिख सकती है वा ओर भी योजनाओं का लाभ ले सकती है सेवा भारती के बस्ती प्रमुख अभिलाष काछवाह ने बताया की सेवा भारती का लक्ष्य है की छोटे छोटे बस्तियों की महिलाओं को जागरूक कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है वा अभी वर्तमान में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया है वा आने वाले दिनों में ओर भी कार्य जैसे बड़ी बनाना ब्यूटी पार्लर का कार्य भी सिखाया जाएगा वा हम रायगढ़ की जो भी माता बहने प्रशिक्षण लेना चाहती है वे सेवा भारती की टीम से संपर्क कर सकती है आज के सेवा भारती परक्षिण केंद्र के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर श्री बोधीराम पटेल जी डॉक्टर श्री राज कुमार भारद्वाज जी श्री मुकेश अग्रवाल जी डॉक्टर श्री पवन अग्रवाल श्री भारत लाल साहू जी प्रदीप श्रंगी जी श्री नवीन गोयल श्री अभिलाष कछवाहा श्री संजय अग्रवाल श्री राजेश अग्रवाल संतोष चौहान बबली वर्मा भोला राम चौहान बल्लू सिंह ठाकुर रविंद्र यादव वा शिव कुमारी चौहान उपस्थित हुए










