spot_img
spot_img
Saturday, January 31, 2026

इस लंबी लड़ाई में जीत पुरानी बस्ती के लोगों व जनप्रतिनिधियों का – विधायक प्रकाश नायक आखिर आज हो ही गया शुभारंभ केवड़ाबाड़ी मंगल भवन का

spot_img
Must Read

आज पुरानी बस्ती में खुशी का माहौल लोगों की आंखों में खुशी के आंसू
रायगढ़ – आज पुरानी बस्ती के लोगों के वर्षों पुरानी मांग का वर्षो के बाद केवड़ाबॉड़ी बस स्टैंड पर पुराने कांजी हाउस के स्थान पर निर्मित नवीन मंगल भवन का शुभारंभ 17 जून दिन शनिवार को शाम 6:00 बजे माननीय विधायक प्रकाश नायक व महापौर जानकी काटजू सभापति जयंत ठेठवार के कर कमलों से किया गया


जबकि मंगल भवन का विधिवत पूजा अर्चना सुबह 11:00 बजे माननीय विधायक प्रकाश नायक महापौर जानकी काटजू सभापति जयंत ठेठवार द्वारा किया गया इस मंगल भवन की मांग पहली बार स्थानीय पुरानी बस्ती के लोगों द्वारा किया गया था 2003 में पुरानी बस्ती के स्थानीय जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस मंगल भवन का सपना देखा था जो कि आज शुभारंभ की स्थिति में आ गया है पूर्व में मंगल भवन की भूमि पूजन का कार्य पूर्व विधायक

 

 विजय अग्रवाल ने किया था जबकि इसका उद्घाटन पूर्व दिवंगत विधायक रोशन लाल अग्रवाल के द्वारा किया गया था किंतु उद्घाटन केऔपचारिकता पूर्ण होने के बाद भी मंगल भवन में सुविधाओं का अभाव था जिसके कारण इस मंगल भवन का शुभारंभ आज पर्यंत नहीं हो पाया था जैसे कि रसोई घर का ना होना विद्युत व्यवस्था न होना रंगाई पुताई इत्यादि की कमी को पूरा करते हुए वर्तमान विधायक प्रकाश नायक व उनके सहयोगियों ने जी तोड़ मेहनत करते हुए व्यवस्था को बनाया आज सभी वर्गों के लिए यह मंगल भवन भविष्य में मिल का पत्थर साबित होगा आज पुरानी बस्ती की इस बहुचर्चित मांग पर अंतिम मुहर लग गया है और भविष्य में इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिलता रहेगा आज भवन निर्माण में मुख्यतः जयंत

 

 ठेठवार व स्थानीय पार्षद लक्ष्मी नारायण साहू की महती भूमिका नजर आती है जिन्होंने इस लंबी लड़ाई को लड़ते हुए सपनों को साकार किया नहीं तो आज इस कांजी हाउस के रूप में रिक्त हुई भूमि बेजा कब्जाधारियों कि बलि चढ़ जाती स्थानीय पार्षद लक्ष्मी नारायण साहू ने इसे सहजते हुए एक लंबी लड़ाई लड़ी और सफलता प्राप्त की आज पुरानी बस्ती में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है साथ ही शाम को स्थानीय पार्षद लक्ष्मी नारायण साहू द्वारा शहर व पुरानी बस्ती के लोगों लिए एक शानदार स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है इसमें शहर व पुरानी बस्ती के सभी लोगों ने हिस्सा लेकर इस घड़ी के साक्षी बन रहे हैं। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से

 

 स्थानीय विधायक प्रकाश नायक महापौर जानकी काटजू सभापति जयंत ठेठवार पार्षद लक्ष्मी नारायण साहू प्रभात साहू आरिफ हुसैन दयाराम धुर्वे संजय देवांगन गौतम महापात्रे लकेश्वर मिरी विमल यादव पंकज पटेल एल्डरमैन राजेंद्र पांडे चंद्रशेखर चौधरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष रानी चौहान वरिष्ठ कांग्रेसी सतपाल बग्गा राजेश भारद्वाज अजय प्रताप संतोष बहिदार सत्य प्रकाश शर्मा मनोज पटनायक गुलटू दा मनीष देवांगन सोनू पुरोहित शिक्षाविद अनिल यादव पूर्व पार्षद सुनील थवाईत सावन चौहान वह अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मंगल भवन संघर्ष की लड़ाई में प्रमुख योगदान रहा इनका भी जिसे भुला नहीं जा सकता
पूर्व सभापति सलीम नियारिया, पूर्व पार्षद दयाराम धुर्वे पार्षद लक्ष्मी नारायण साहू पूर्व पार्षद लखेश्वर मिरी पूर्व पार्षद सावन चौहान पूर्व पार्षद श्रवण सिदार पूर्व पार्षद स्वर्गीय साहनी राम निषाद पूर्व पार्षद राजू टोप्पो पूर्व पार्षद सुनील थवाईत
 एक नजर मंगल भवन के आकर्षण पर
कुल 4000 स्क्वायर फीट में निर्मित
ग्राउंड फ्लोर पर 18 स्क्वायर फीट का सुंदर सा हाल
फर्स्ट फ्लोर में 2000 स्क्वायर फीट में निर्मित पार्टी हॉल लगभग 2000 स्क्वायर फीट मंगल भवन के सामने रिक्त खुली भूमि पार्किंग व्यवस्था हेतु
 लगभग 500 लोगो के विभिन्न कार्यक्रम में बैठने की व्यवस्था

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!