रायगढ़ / में सम्पन्न राष्ट्रीय रामायण महोत्सव ने दो दो अन्तर्राष्ट्रीय रिकार्ड बनाने के साथ-साथ सोशल मिडिया में एक करोड़ से अधिक लोगों द्वारा देखे जाने का भी रिकार्ड बनाया । इस राष्ट्रीय बल्कि विदेशी भागीदारी से अन्तर्राष्ट्रीय बने आयोजन में न केवल शासन-प्रशासन के लोग वरन रायगढ़ के सामाजिक संगठन से लेकर नगर व गांव के श्रद्धालु भक्त, रामकथा प्रेमी, बुद्धिजीवी, विद्यार्थी व शिक्षक तथा
विभिन्न सेवा संगठनों की विशिष्ट भागीदारी रही। आयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना अर्थात एनएसएस के स्वयंसेवकों एवं स्कूली विद्यार्थियों ने छत्तीसगढ़िया संस्कृति व परिधान तथा पहनावा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भावना को प्रतिष्ठित कर अतिथि सत्कार में इसे मूर्त रूप देते हुए अपनी विशेष भागीदारी निभाई ।
राष्ट्रीय रामायण महोत्सव रायगढ़ के उत्कृष्ठ आयोजन में माननीय कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एवं सीईओ जि.प.अबिनास मिश्रा के निर्देशन में एसडीएम गगन शर्मा के दिशानिर्देश व जिला शिक्षाधिकारी बी. बाखला के मार्गदर्शन में सहा. संचालक शिक्षा के.के. स्वर्णकार तथा प्राचार्य राजेश डेनियल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक भोजराम पटेल के नियंत्रण में एनएसएस के स्वयंसेवक के.एम.टी. गर्ल्स कालेज से कु.खुशबू साहू, कु.अंजलि सोनी, कु.चांदनी चक्रधारी, कि.शास. महाविद्यालय रायगढ़ से कु.पूर्णिमा सिदार, नवीन कुमार दुबे, सुशांत पटनायक, अजय गुप्ता, नारायण सारथी, अभिषेक चौधरी, उत्तम मेमोरियल कालेज से कु.शिवंका साहनी, कु.ज्योति राजभर ने अतिथि सत्कार तथा मंचीय व्यवस्था में छत्तीसगढ़ के पहनावा में अपना दायित्व निर्वहन करते हुए 1 जून से 3 जून तक सेवा कार्य किया। इसी प्रकार सेजस नटवर स्कूल के दस विद्यार्थीयों ने अपने शिक्षिका आरती गहरवार के नियंत्रण में मंचीय अतिथियों के सत्कार सेवा में सेवाकर्म दायित्व निर्वहन किया जिसमें राजा खान, कु.रुखसार परवीन, कु. अनुष्का शर्मा, कु.नुपुर
पटेल, कु.अनुष्का महतो, तुषार पटेल, शक्ति कुमार पासवान, कु.चिन्मय डनसेना, कृतिक साव, अंकुर कुमार सिह ने 2 जून को राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में छत्तीसगढ़ी परिधान में विशेष सेवा दी।एनएसएस स्वयंसेवकों के इस उत्कृष्ट सेवा कार्य हेतु शहीद नंद कुमार पटेल विश्व विद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) ललित प्रकाश पटेरिया कुल सचिव प्रकाश कुमार त्रिपाठी एनएसएस के विवि कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुशील कुमार एक्का एवं विश्वविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।










