रायगढ़ / शहर में तीन दिवसीय रामायण महोत्सव का कार्यक्रम चल रहा है तथा आज समापन के दिन शाम 6:30 बजे से मुख्यमंत्री द्वारा केलो घाट पर महाआरती की जावेगी।
उल्लेखनीय है कि केलो नदी जहां गंदगी और अपशिष्ट पदार्थों से भरी रहती है उसे साफ सुथरा और स्वच्छ दिखाने के लिए केलो डैम के एक गेट को खोल दिया गया है। हजारों लीटर पानी को यूं ही व्यर्थ बहाया जा रहा है। जिसके विरोध में आधा दर्जन भाजपाइयों ने केलो डैम के पानी में जाकर भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी के समय में जहां इस पानी का किसानों को खेती के लिए देकर सदुपयोग किया जाना चाहिए। तो यूं ही दिखावे के लिए बहाया जा रहा है।
भाजपाइयों का कहना है कि वो केलो आरती और दीपदान का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन पानी को यूं छोड़कर बर्बाद किया जा रहा है। इसका वो पुरजोर विरोध करते हैं इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से विलीस गुप्ता(जिला मंत्री भाजपा रायगढ़),प्रवीण द्विवेदी(भाजयुमो महामंत्री रायगढ़),रजत गुप्ता(भाजयुमो पुसौर अध्यक्ष),दीपक दिनकर, सचिन पटेल(भाजयुमो पुसौर मंत्री,विकाश गुप्ता(भाजयुमो मंत्री),अनिल प्रधान,आशीष प्रधान भाजयुमो कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे.
जहां मौके पर चक्रधर नगर पुलिस पहुंची सभी कार्यकर्ताओं को समझाइश देकर थाने से छोड़ दिया गया।