रायगढ़ / राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आयोजन 1 जून से 3 जून तक किया जा रहा है जिसमें देश के ही नहीं विदेश से भी कलाकार बड़ी संख्या में आए हुए हैं इंडोनेशिया, कंबोडिया, के कलाकारों ने जहां स्टेज पर अपना जलवा बिखेरा है तो वही देश के अलग-अलग राज्यों से ख्याति प्राप्त कलाकारों को बड़ी तादाद में न्योता दिया गया है। जिसमें हजारों लोगों की बैठने की बड़ी सुंदर व्यवस्था की गई है रंगमंच स्टेज भव्य तरीके से सजाया गया है जहां राम की छटा देखते ही बनती है।
लखबीर सिंह लक्खा, श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे
शुक्रवार रात लखबीर सिंह लक्खा जस गीत गायक ने, भगवान राम के गाने से शुरुआत की राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना, फिर क्या लोग अपनी कुर्सियां छोड़ भवसागर में डुबकियां लगाने लगे अपनी अनेक बेहतरीन गानों से रायगढ़ वासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जय श्रीराम जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा सारा प्रांगण,
तो वही लक्खा ने, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद करते हुए कहा धर्म ही नहीं होगी तो राजनीति कहां होगा। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जस गायक सम्राट का सम्मान किया गया।
बाबा हंसराज रघुवंशी ने कहा…हाथ उठाकर बोले हर हर महादेव
हंसराज रघुवंशी के आते ही जैसे लोगों में एक अलग ही उत्साह उमंग देखने को मिला क्या युवा क्या बूढ़े सभी उनके भोले बाबा के गानों पर थिरक रहे थे भक्ति रस में डुबकियां लगा रहे थे। रायगढ़ की पावन धरा जहां राममय हो गई यह सौभाग्य रायगढ़ शहर को प्राप्त हुआ कि राष्ट्रीय महोत्सव यहां कराया जा रहा है।
जय शिव शंकर हरि ओम के गाने से हंसराज ने शुरुआत की जहां उन्होंने अपनी टीम के साथ एक से बढ़कर एक अपने सुप्रसिद्ध गानों को सुनाया।
लगभग 1 घंटों तक हंसराज के भक्ति भजनों पर रायगढ़ वासी मंत्रमुग्ध हो गए थे। जो इतिहास में नहीं हुआ। हजारों की भीड़ पंडाल थी।
रायगढ़ पुलिस की भी काफी मुस्तैद दिखी, जहां कलेक्टर, एसपी, सहित सभी प्रशासनिक कर्मचारियों की काबिले तारीफ है जिनके कड़ी मेहनत से यह भव्य आयोजन हो पा रहा है।










