रामायण महोत्सव के प्रथम दिन शहर के 14 स्थानों पर जलाए गए दिये
रायगढ़।
जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं रामलीला समिति के संरक्षक शंकरलाल अग्रवाल ने रायगढ़ में आयोजित रामलीला महोत्सव के उपलक्ष में शहर के प्रमुख चौक चौराहों में एक दीया जलाने का आव्हान किया था। जिसके फल स्वरुप रामायण महोत्सव के प्रथम दिन संस्कारधानी के प्रमुख चौक चौराहा दियो की रोशनी से जगमगा उठा। 29 मई को रायगढ़ जिला कलेक्टोरेट सभा कक्ष में रामायण महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में कांग्रेस नेता शंकरलाल अग्रवाल ने इस बात का प्रस्ताव रखा कि रायगढ़ कला संस्कृति की नगरी में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय महोत्सव में शहर को अयोध्या के तर्ज पर सजाया जाए और अतिथि सत्कार की परंपरा का निर्वहन करते हुए शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर दिया जलाकर शहर में आने वाले सभी अतिथियों का स्वागत किया जाए शंकरलाल के प्रस्ताव पर जिला कलेक्टर ने भी अपनी सहमति जताया था। जिसके बाद से राष्ट्रीय रामलीला महोत्सव पर शहर के प्रमुख चौक चौराहों को चिन्हित कर दीप प्रज्वलित करने की तैयारी मैं समर्थक जुट गए। 1 जून को राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के प्रारंभ होने के पश्चात शाम तकरीबन 7 बजे शहर के कबीर चौक ,मिनीमाता चौक, सुभाष चौक, शहीद चौक, रामनिवास चौक, चक्रधर नगर, सिग्नल चौक, घड़ी चौक, सत्तिगुडी, रेलवे स्टेशन, अंबेडकर नगर, केवड़ा बाड़ी, हंडी चौक और ढिमरापुर चौक में दीप प्रज्वलित किए गए। दीप प्रज्वलित कार्यक्रम में उत्साहित कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहर के गणमान्य नागरिक एवं स्वयं जिला कोषाध्यक्ष शंकरलाल अग्रवाल, रामलीला समिति के संरक्षक दीपक पांडेय, वरिष्ठ कांग्रेश नेता मनोरंजन नायक, सूरज उपाध्याय, भरत तिवारी,अनिल प्रधान, सत्यम पंडा , सतीश निषाद पितांबर महंत, संतोष, रोशन यादव, सूर्या कान्त, हरिशंकर पाल, अरविंद ,ठंडा राम प्रधान, रमेश, देवेश ऑगरे , सहित बड़ी संख्या में अन्य नागरिक शामिल हुए।










