spot_img
spot_img
Saturday, March 15, 2025

उड़ीसा हाईवे मार्ग पर स्थित कई जमीनों पर…फ्लाई ऐश की डंपिंग…ग्रामीणों को हो रही परेशानियां…पर्यावरण विभाग के कान पर तो जू तक नहीं रेंगती… शिकायत तो दूर की बात है…पढ़िए पूरी खबर

spot_img
Must Read

रायगढ़ / रायगढ़ शहर से लगे उड़ीसा एनएच रोड पर कई जमीनों पर बेतहाशा फ्लाई ऐश डंपिंग किया जा रहा है। जी हां पुसौर ब्लाक स्थित गढ़ उमरिया कॉलेज के आसपास के जमीनों पर फ्लाई ऐश के बड़े-बड़े टीले आपको नजर आ जाएंगे।
गौरतलब हो कि अगल बगल की जमीन में खेती की जाती है तथा यह फ्लाई ऐश उड़कर आसपास के घरों में प्रवेश कर रही है खेतों में भी जा रही है जिससे खेती युक्त भूमि बंजर हो गई है इस फ्लाई ऐश मानव शरीर को काफी नुकसान भी हो रहा है। कई एकड़ की जमीन पर इस फ्लाई ऐश को पाटा जा रहा है।

विदित हो कि उद्योगों से निकलने वाला यह फ्लाई ऐश डस्ट उड़कर घरों तक तो पहुंच ही रहा है परंतु इससे वर्तमान में अनेक प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं जिसमे खुजली दमा कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां जन्म ले रही है। आसपास के लोगों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस डस्ट से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

एनजीटी के नियमों की भी अनदेखी,
यदि कोई व्यक्ति इस डस्ट को पाटा जाता है तो सबसे पहले जमीन के चारों ओर दीवार खड़ी करता है उसके बाद ही फ्लाई ऐश को पाटा जाता है उसके ऊपर मिट्टी की फिलिंग की जाती है यह प्रक्रिया कई बार की जाती है इससे किसी भी प्रकार की प्राकृतिक या मानव शरीर को दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है लेकिन इन सब को अनदेखी करते हुए भूमि स्वामी फ्लाई ऐश को लगातार जमीन पर डंप किया जा रहा है।

बहरहाल यह कोई रायगढ़ में पहला मामला नहीं है इसके भी पहले शहर के कई चौक चौराहों पर फ्लाई ऐश को धड़ल्ले से डाला जा रहा है जहां पर्यावरण विभाग आंख मूंदे बैठा हुआ है जिसे किसी भी बात से सरोकार नहीं है।

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

विधानसभा में जनहित मुद्दों पर मुखर हो रहे विधायक उमेश पटेल

केलो परियोजना को शीघ्र पूर्ण कर किसानों को पानी दिए जाने का किया मांग किसानों के खाद बीज की कमी...

More Articles Like This

error: Content is protected !!