spot_img
Thursday, November 21, 2024

आपके हर सुख दुख में मैं आपके साथ- विधायक प्रकाश नायकजनसंपर्क अभियान में विधायक प्रकाश नायक ने ग्राम केशला, डूमरमुड़ा व लहंगापाली पहुंच ग्रामीणों का हाल चाल जाना

spot_img
Must Read

रायगढ़-विधायक प्रकाश नायक लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए जनसंपर्क अभियान के माध्यम से क्षेत्र के अंतिम छोर तक पहुंच लोगो की समस्याओं को सुन उसका निवारण करने में लगे है।वही प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं से लोगो को अवगत कराते हुए केंद्र सरकार के महंगाई नीति की जानकारी भी प्रदान की जा रही है।विधायक प्रकाश नायक की सक्रियता एवम कार्यशैली की सर्वत्र सराहना की जा रही है।यही कारण है कि विधायक का जादू आमजन के सर चढ़कर बोल रहा है।जहा विधायक के आगमन से ही उत्साहित ग्रामीण ढोल नगाड़े व फूल माला आरती रंगोली बनाकर विधायक का स्वागत सत्कार करते नजर आ रहे है।इसी क्रम में विधायक द्वारा जनसंपर्क अभियान के अपने अगले चरण में पुसौर अंचल के ग्राम केशला आदिवासी मोहल्ला ,केशला बस्ती, डूमरमुड़ा बीच बस्ती, डूमरमुड़ा चौहानपारा एवम लहंगापाली में बकायदा चौपाल लगाकर लोगो से उनका हालचाल जानते हुए शासन के योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।साथ ही इस अवसर पर विधायक द्वारा ग्राम लहंगापाली में सांस्कृतिक शेड निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन भी किया गया।

विरोधियों को विधायक प्रकाश नायक की खरी खरी

गौरतलब हो कि अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्रामीणजनों को संबोधित करते हुए बताया गया कि आप लोगो के आशीर्वाद से चार वर्ष पूर्व विधायक बना था।जिसके उपरांत सदैव आपके सुख दुख में शामिल होता रहा।साथ ही आप लोगो द्वारा बताए गए सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता प्रदान करते हुए पूरा किया गया है।परंतु इन चार वर्षो में अन्य कोई जनप्रतिनिधि द्वारा आपका हाल जानने की जहमत नहीं उठाई गई।परंतु जिस प्रकार बारिश के दौरान बरसती कीड़ों की भरमार देखने को मिलती है।वैसे ही कभी आपके बीच न पहुंचने वाले धनाढ्य वर्ग के नेता आपके बीच पहुंच आपको पैसों का मायाजाल दिखाएंगे।वही जिस भाजपा फूल छाप की सांसद गोमती साय को आप लोगो ने वोट देकर जिताया उसने कभी आपकी सुध नहीं ली।और न ही मुझसे बड़े पद पर होते हुए भी आपके क्षेत्र में विकास के नाम पर फूटी कौड़ी खर्च की गई।भाजपा के बड़े बड़े नेता सिर्फ वोट लेना जानते है।जिसके बाद ये नजर नहीं आते है।प्रदेश की कांग्रेस भूपेश बघेल की सरकार लगातार गांव,गरीब,किसान,सियान के साथ ही भूमिहीन भाईयो को आगे बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है।किसानों से किए अपने वायदे के मुताबिक जहा धान की कीमत में वृद्धि की गई।पूर्व में तीन वर्षो तक जहां 25 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की गई।वही इस वर्ष प्रति क्विंटल 26 सौ 40 रुपए प्रदान किए जा रहा है।वही प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप प्रदेश में कांग्रेस की सरकार दुबारा बनने पर अगामी वर्ष से प्रति एकड़ 20 क्विंटल के साथ ही कम से कम 28 सौ रुपए धान की कीमत किसानों को दिया जाएगा। वही प्रदेश की कांग्रेस सरकार शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी मिलेगा।यही नहीं वृद्धा पेंशन में भी इजाफा कर बुजुर्गो को राहत पहुंचाने का कार्य प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार द्वारा किया जा रहा है।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से हेमलाल साव, मट्टू चौहान,अनिल गुप्ता,दशमी गुप्ता,बसंत दास,राजेश महंत,जमुना महंत,रोहित गुप्ता,सुभाष गुप्ता,गणेश गुप्ता,नारायण गुप्ता,धनीदास महंत,राजू महंत,विनोद महंत,विनोद चौहान,गगन चौहान, दीपक चौहान,वल्लभ कोटवार,बलराम चौहान,निरंजन चौहान,सीताराम झाकर,पूर्णानंद चौहान, खीती चौहान, समारू चौहान,गणेश चौहान,बंशी चौहान सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम् ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।

spot_img
spot_img
spot_img
IMG-20231118-WA0031
IMG-20241105-WA0012
IMG-20241105-WA0008
IMG-20241105-WA0010
IMG-20241105-WA0013
IMG-20241105-WA0011

IMG-20241105-WA0019
IMG-20241105-WA0004
IMG-20241105-WA0018
IMG-20241105-WA0006
IMG-20241105-WA0017
IMG-20241105-WA0007
IMG-20241105-WA0020
IMG-20241105-WA0005
IMG-20241105-WA0016
IMG-20241105-WA0015
IMG_20241104_201229
IMG-20241028-WA0001
IMG_20241104_201245
IMG-20241105-WA0014
spot_img
spot_img
Latest News

हत्या के 24 घंटे के भीतर लैलूंगा पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, पत्नी निकली पति की कातिल

लैलूंगा पुलिस ने हत्या के अपराध में आरोपिया को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर, लैलूंगा के पहाड़लुडेग की घटना 18...

More Articles Like This

error: Content is protected !!