spot_img
Thursday, December 26, 2024

रायगढ़ जिला की बेटियों ने प्रदेश में जिला का मान बढ़ाया , बारहवीं दसवी बोर्ड की प्रवीण्य सूची में स्थान पाकर क्षेत्र ही नही बल्कि जिला का नाम रौशन किया – आशीष जायसवाल

spot_img
Must Read

रायगढ़। दसवी और बारहवीं छग बोर्ड का परिणाम घोषित हो गया है , हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रायगढ़ जिला ने बेहतर शिक्षा में स्थान प्राप्त किया है रायगढ़ जिला की बेटियों ने पूरे प्रदेश में टॉप करते हुए जिला का नाम रौशन किया है रायगढ़ अंचल की बेटियां, जिन्होंने अपनी अथक परिश्रम , लगन और प्रतिभा के बूते प्रवीण्य सूची में अग्रणी स्थान हासिल करने की गौरवपूर्ण उपलब्धि अर्जित की है।

इसी गौरवपूर्ण उपलब्धि को लेकर रायगढ़ जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पुसौर ब्लॉक की बेटी विधि भोसले के निवास स्थान पहुंचकर प्रदेश में टॉप स्थान प्राप्त करने पर उन्हें बधाई दी है। आशीष जायसवाल के साथ कांग्रेस नेता मनीष देवांगन, जनपद सदस्य भुवनेश्वर साहू,कांग्रेस नेता उमेश जेना नितेश भी मौजूद रहे,आशीष ने कहा कि रायगढ़ जिला पीछले कुछ वर्षो से शिक्षा को लेकर मजबूत हुआ है होनहार विद्यार्थी अपने माता पिता के साथ- साथ अपने जिला का मान बढ़ा रहे हैं। उन्होंने गौरवान्वित करने वाली होनहार छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाली बेटियों पर पूरे रायगढ़ को नाज़ है और आपकी शानदार कामयाबी की वजह से पूरे छत्तीसगढ़ में एक बार फिर रायगढ़ का मान सम्मान बढ़ा है।


यूवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बारहवीं की प्रवीण्य सूची में प्रथम स्थान हासिल करने वाली पुसौर ब्लॉक की बेटी विधि भौसले पिता श्री वासुदेव भौंसले, अभिनव विद्या मंदिर से मुलाकात कर पुष्प गुच्छ,उपहार भेटकर मिठाई खिला कर बधाई दिया। वहीं सामूहिक रूप से प्रवीण्य सूची में नवम स्थान पर आने वाली कु.रानी महाना पिता मुकेश महाना व कुडेकेला की दीपिका पटेल पिता सन्तोष पटेल को विशेष बधाई देते हुए कहा कि आपने अपनी स्वर्णिम उपलब्धि से शिक्षा के क्षेत्र में रायगढ़ का नाम पूरे छग में स्थापित किया है और मुझे विश्वास है कि आगे भविष्य में भी आप इस स्वर्णिम सफलता को जारी रखते हुए एक बेहतरीन कैरियर में स्वयं को उच्च स्थान पर काबिज

करते हुए रायगढ़ के भावी पीढ़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्त्रोत बनेंगी।
वहीं दसवी बोर्ड के रिजल्ट में प्रवीण्य सूची पर क्रमश चौथे, सातवें और आठवें स्थान पर आने वाली अदिति भगत जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती स्कूल , श्रद्धांशी अग्रवाल भारत माता पब्लिक स्कूल, सरिया और खुशी पटेल स्वामी आत्मानंद स्कूल को भी उनकी कामयाबी पर बधाई देते हुए युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री जायसवाल ने कहा कि रायगढ़ की छात्र छात्राओं ने यह साबित कर दिया है कि रायगढ़ जिला की छात्र छात्राए की शिक्षा भी किसी अन्य प्रदेश से कम नहीं है । आशीष जायसवाल ने आगे कहा आपकी यह सफलता आपके परिवार के साथ साथ पूरे रायगढ़ जिला के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है। इस दौरान उन्होंने टॉप स्थान प्राप्त करने वाली बेटी के परिजनों को भी बधाई दी है।

spot_img
spot_img
spot_img
IMG-20231118-WA0031
IMG-20241105-WA0012
IMG-20241105-WA0008
IMG-20241105-WA0010
IMG-20241105-WA0013
IMG-20241105-WA0011

IMG-20241105-WA0019
IMG-20241105-WA0004
IMG-20241105-WA0018
IMG-20241105-WA0006
IMG-20241105-WA0017
IMG-20241105-WA0007
IMG-20241105-WA0020
IMG-20241105-WA0005
IMG-20241105-WA0016
IMG-20241105-WA0015
IMG_20241104_201229
IMG-20241028-WA0001
IMG_20241104_201245
IMG-20241105-WA0014
spot_img
spot_img
Latest News

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी गिरफ्तार, कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

25 दिसंबर, रायगढ़ । कोतवाली पुलिस ने चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ रेलवे बंगलापारा निवासी आशीष चौहान (21...

More Articles Like This

error: Content is protected !!