रायगढ़ विधानसभा मे विकास कार्यों को लेकर हमेशा से ही गंभीर नजर आए है।इसी तारतम्य में विधायक प्रकाश नायक द्वारा वार्ड क्रमांक 8 मे जेबा फार्म हाउस के लिए 37 लाख16 हजार की लागत से सीसी सड़क निमार्ण एवं सिद्धि विनायक कॉलोनी हेतु 24 लाख 13 हजार की सीसी सड़क सह नाली निर्माण कार्य का पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के द्वारा विधिवत भूमिपूजन किया। नगरवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को ध्यान में रखते हुए विधायक द्वारा वार्ड 8 में निर्मित होने वाले सी सी रोड व नाली

निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया गया।बताना लाजमी होगा कि वार्ड क्रमांक 8 के रहवासियों को उक्त सी सी रोड के अभाव में जहा आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है।तो वही नाली का अभाव जल भराव की समस्या बढ़ाता था।जिसके निर्माण कार्य को

गंभीरता से लेते हुए विधायक प्रकाश नायक द्वारा जल्द कार्य प्रारंभ करवाने भूमिपूजन किया गया।वही इसके निर्माण से आवाजाही व जलभराव की समस्या से लोगो को जल्द ही निजात मिल सकेगा। विदित हो कि अपने लाडले विधायक को अपने बीच पाकर वार्ड वासियों में उत्साह देखते ही बन रहा था जहां फूल मालाओं के साथ विधायक प्रकाश नायक का स्वागत सत्कार किया गया।
इनकी रही उपस्थित
पूर्व कार्य वाहक जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, पार्षद आरिफ हुसैन, रिंकू केसरी,पार्षद रुकमणी साहू, एल्डरमैन दयाराम धुर्वे, रबी पांडेय, रितेश शर्मा, दिगम्बर जांगड़े, संजू सिंह व कॉलोनी वासी सहित अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे










