spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Saturday, December 6, 2025

विधायक प्रकाश नायक के करकमलों एवं महापौर ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष और वार्ड पार्षदों की उपस्थिति में हुआ स्टार वाटर ड्रेन,सामुदायिक भवन,सी सी सड़क हेतु भूमि पूजन

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

बहुप्रतीक्षित जवाहर नगर नाला में बनेगा स्टार वाटर ड्रेन और सीसी सड़क पहुंच मार्ग-महापौर

वार्ड क्रमांक 3 , 4 एवं 5 में हो गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य-प्रकाश नायक

रायगढ़ / शहर विकास अंतर्गत आज कई वार्डो में विधायक प्रकाश नायक के करकमलों से एवं नगर निगम महापौर जानकी काट्जू ,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ,वार्ड पार्षद सुमित्रा खुलू सारथी,ईशाकृपा तिर्की एवं गणमान्य जन और निगम के अधिकारी कर्मचारियो की उपस्थिति में स्टार वाटर ड्रेन ,सीसी सड़क तथा सामुदायिक भवन हेतु भूमिपूजन किया गया।
विदित हो कि 15 वे वित्त अंतर्गत शहर विकास हेतु रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के प्रयास से लाखों रु स्वीकृत हुए
जिसमे बहुप्रतीक्षित क्षेत्र वार्ड क्रमांक 4 और 5 को जोड़ने वाली नाला जो केलो प्रवाह बिल्डिंग के पीछे जवाहर नगर में स्तिथ है इस वाटर ड्रेन तथा सड़क के बनने से वार्डवासियों और उन विद्यार्थियों को जो लंबी दूरी तय करते थे को सर्वाधिक लाभ मिलेगा। इसे गणेश राम यादव घर से कृष्ण काम्प्लेक्स के मुख्य मार्ग तक सी सी सड़क और नाला में स्टार वाटर ड्रेन 49 लाख 30 हजार के लागत से स्वीकृत किया गया है वही रामभाटा अभिषेक बेहरा घर से पद्मिनी उपाध्याय घर तक स्टार वाटर ड्रेन ( पुलिया )लागत 18 लाख 32 हजार एवं राम भाटा में ही

सामुदायिक भवन 12 लाख 70 हजार लागत की विधिवत भूमि पूजन रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ,के करकमलों से तथा महापौर व वार्ड क्रमांक 4 की पार्षद जानकी काट्जू,वार्ड क्रमांक 5 की पार्षद सुमित्रा खुलू सारथी तथा वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद ईशकृपा तिर्की एवं
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला, राजू,टोप्पो,एम आई सी सदस्य लोक निर्माण प्रभारी विकास ठेठवार,जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,अमृत काट्जू,खुलू सारथी, वार्डवासियों में अजित केरकेट्टा,अजय धनगुल,सावन जयपुरिया,विजय लकड़ा,घासी एक्का,गणेशराम,माधोमती,धुपति साहू,गुलामणि भगत,नीलम भगत,लोटेश चौहान,सिल्विया तिग्गा,ठेकेदार विकास केड़िया एवं नगर निगम से ईई नित्यानंद उपाध्याय,सब इंजीनियर हिराधर राठिया उपस्थित रहे।
विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि शहर विकास हेतु आज वार्ड क्रमांक 3 ,4 और 5 में सामुदायिक भवन,स्टार वाटर ड्रेन,सी सी सड़क हेतु भूमि पूजन किया गया ठेकेदार को निर्देशित किया गया है कि गुणवत्तापूर्ण और समयावधि में कार्य पूर्ण कर लेवे ताकि क्षेत्रवासियों को लाभ मिल सके।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि जवाहर नगर नाला
में स्टार वाटर ड्रेन और पहुँच मार्ग की पिछले कई वर्षों से क्षेत्रवासियों की मांग थी उसके बनने पर 2 वार्ड आपस में जुड़ जाएंगे रहवादियो एवं विद्यार्थियों को दूरी कम होगी,इसलिये प्राथमिकता से उनके मांगो को संज्ञान में लेकर विधायक जी के सहयोग से राशि स्वीकृत की गई वही रामभाटा पुल के और सामुदायिक भवन हेतु आज भूमि पूजन किया गया जल्द से जल्द निर्माण कार्य आरम्भ किये जायेंगे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

अग्निवीर चयन परीक्षा में तमनार के श्रीजेश की सफलता; अदाणी फाउंडेशन की पहल से सपनों को मिला पंख

रायगढ़, 5 दिसम्बर 2025: /देश सेवा का सपना देखने वाले तमनार ब्लॉक के श्रीजेश डोलेसरा ने भारतीय सेना के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!