रायगढ़ एवं सारंगढ़ जिला से भी परीक्षा में शामिल हुए युवा
रायगढ़ । नेतृत्व साधना केंद्र फाउंडेशन रायपुर द्वारा प्रदेश के आर्थिक सामाजिक रूप से पिछड़े ग्रेजुएट प्रतिभागियों के लिए छ.ग. लोक सेवा आयोग, सिविल सेवा परीक्षा के नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था के उद्देश्य से रविवार 9 अप्रैल रविवार को प्रदेश के सभी 33 जिला मुख्यालयों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें रायगढ़ जिला के प्रतिभागियों के लिए किरोड़ीमल शास.कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में कुल 51 प्रतिभागियों ने परीक्षा में अपना भाग्य आजमाया वहीं सारंगढ़ जिला का परीक्षा शास.पं. लोचनप्रसाद पाण्डेय महाविद्यालय सांरगढ में सम्पन्न हुआ जहाँ लगभग डेढ़ दर्जन युवाओं ने परीक्षा में बैठकर अपना भाग्य आजमाया है। विदित हो कि इस परीक्षा में सफल युवाओं को 14 माह का निःशुल्क आवासीय

प्रशिक्षण दिया जाएगा इस परीक्षा को रायगढ़ एवं सारंगढ़ जिला में कुशलतापूर्वक संपादित करने में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं वालेन्टियर्स का विशेष सहयोग एवं सक्रिय भागीदारी रही । परीक्षा का संचालन नेतृत्व साधना केंद्र फाउंडेशन रायपुर के चंद्रेश साहू के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक भोजराम पटेल के कुशल संयोजन में एनएसएस के कार्यक्रम

अधिकारी ताम्रध्वज साय पैंकरा, वरिष्ठ स्वयंसेवक नीरज सहिस, करण सारथी, सुशांत पटनायक, पूर्णिमा सिदार, अमीशा पटेल एवं सारंगढ में कार्यक्रम अधिकारी लोकेश्वर पटेल, राजकुमार जांगड़े, सहसराम साहू एवं स्वयंसेवक दिनेश निषाद का योगदान रहा। समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग एवं प्रशिक्षण हेतु चयन परीक्षा के लिए कक्ष उपलब्ध कराने हेतु डिग्री कॉलेज रायगढ़ के प्राचार्य एवं पं. लोचन प्रसाद पांडेय महाविद्यालय सारंगढ़ के प्राचार्य को राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक द्वारा विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया गया है वहीं सहयोगियों को नेतृत्व साधना केंद्र फाउंडेशन रायपुर की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।










