spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

हनुमान जन्मोत्सव पर 6 अप्रैल को भव्य निकलेगी निशान यात्रा…

spot_img
Must Read

रायगढ़ / श्री हनुमान जन्मोत्सव के दिन चक्रधर नगर कमला नेहरू पार्क के बजरंगबली मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद सैकड़ों की संख्या में भक्तगण निशान यात्रा निकाली जाएगी जो पहाड़ मंदिर जाएगी। यह निशान यात्रा ऐतिहासिक और भव्य होगी, 6 अप्रैल को सुबह 6:30 बजे निकलेगी, तथा वीर हनुमान बजरंगबली की सभी मंदिरों में हवन, पूजन, अनुष्ठान जगह-जगह महा भंडारे का आयोजन किया जाता है।


आपको बता दें, मंगल शनि और राहु, केतु की अनुकूलता के लिए बजरंगबली की आराधना करना विशेष फलदाई प्रदान करता है। उत्तम मुहूर्त में अगर हनुमान जी की पूजा की जाए तो वह बेहद शुभ माना जाता है। इसके लिए सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करके लाल पुष्प, सिंदूर, अक्षत, पान का बीड़ा, मोतीचूर के लड्डू, लाल लंगोट आदि भगवान को अर्पित करना चाहिए। इस निशान यात्रा में भक्तगण अग्रिम पंजीयन भी करा सकते हैं ₹100 सहयोग राशि के साथ समिति के सदस्य एवं पहाड़ मंदिर में जाकर आरक्षित करा सकते हैं।

यह लगातार निशान यात्रा का दूसरा साल है पिछले साल हनुमान जयंती पर पहाड़ मंदिर में भक्तों के लिए अच्छी व्यवस्था की गई थी। तो वही दीपक डोरा जी ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति भी इस वर्ष भी जलपान की व्यवस्था की गई है। अधिक से अधिक लोगों को इस निशान यात्रा में शामिल होकर हनुमान जन्मोत्सव को ऐतिहासिक और धार्मिक भावनाओं एक सूत्र में पिरोने का काम किया जाएगा।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

संस्कार स्कूल को मिला राष्ट्रीय अवार्ड…देश के टॉप 50 प्रगतिशील और उभरते हुए स्कूल में शामिल रंग लाई शिक्षाविद रामचंद्र की मेहनत

रायगढ़/ जिले की सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल को फिर से शैक्षणिक राष्ट्रीय अवार्ड से पुरस्कृत करने की...

More Articles Like This

error: Content is protected !!