सम्पूर्ण दिवस आयोजित होंगे विभिन्न जनहितैषी कार्यक्रम व भजन संध्या

तमनारः- कर्मयोगी, उद्योगपति, राजनीतिज्ञ एवं समाजसेवी परम श्रद्धेय ’बाबूजी’ श्री ओम प्रकाश जी जिंदल की 18 पुण्यतिथि 31 मार्च को उनके द्वारा समाज के विकास में किये गये पुनीत कार्यों को स्मरण करते हुए जिंदल परिवार, जेपीएल तमनार ने विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की किया। इस अवसर पर उनके सामाजिक कार्यो को स्मरण करते हुए सम्पूर्ण दिवस विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें ओपी जिंदल हाॅस्पिटल सावित्रीनगर, तमनार में अति कुपोषित 20 बच्चों एवं टीबी मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण व पोषाहार वितरण, किसानों को बीज कृषि यंत्र वितरण, वृद्धाश्रम रायगढ़ में सदभावना भेंट व भोेजन व्यवस्था के साथ सावित्रीनगर स्थित श्री बालाजी मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन कर ’बाबूजी’ श्री ओम प्रकाश जिंदल जी को श्रद्धासुमन अर्पित की गई।

सर्वप्रथम् सावित्रीनगर आवासीय परिसर में पूजन, हवन अनुष्ठान कर उन्हें स्मरण करने के पश्चात् जिंदल पावर लिमिटेड के मुख्य द्वार पर प्रतिस्थापित ‘‘बाबूजी‘‘ के प्रतिमा के समक्ष श्री संदीप सांगवान,


उपाध्यक्ष, मानव संसाधन एवं कर्मचारी सेवाएॅ, श्री गजेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष, श्री आर.डी. कटरे, उपाध्यक्ष, श्री अजित राय, सहायक उपाध्यक्ष, श्री ऋषिकेश शर्मा, महाप्रबंधक, श्री आर.पी पाण्डेय, श्री सुदीप सिन्हा, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ व कनिष्ठ प्रबंधकों के उपस्थिति में पुष्पार्पण व श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके जनहितैषी एवं विकास कार्यों को स्मरण किया।

पुण्यतिथि कार्यक्रम को प्रथमतया सम्बोधित करते हुए श्री संदीप सांगवान ने कहा कि बाबूजी श्री ओम प्रकाश जिंदल सामान्यतः एक सामान्य किसान होने के बावजूद अपने कठिन परिश्रम और कुछ कर गुजरने की चाह के बलबुते सुविकसित जिंदल समूह की स्थापना की। आज जिंदल समूह न केवल भारत वरन् पूरे विश्व में अग्रणी लौह व ऊर्जा उत्पादन करने वाली कंपनी के रूप में स्थापित हो रही है। बाबूजी की सोच सदैव सबका साथ सबका विकास रही है, और इस नारे को लक्ष्य मानकर वे देश के नागरिकों के सम्पूर्ण विकास के लिए सदैव समर्पित रहे। उन्होनें कहा कि बाबूजी इस्पात जगत के पुरोधा व स्वच्छ राजनीति के शिखर पुरूष थे। किसान से सफल उद्योगपति, सुप्रसिद्ध समाजसेवी व कुशल राजनीतिज्ञ के रूप में श्री ओमप्रकाश जिंदल जी ने जीवन की प्रत्येक कसौटी पर खरा उतरकर एक कर्मयोगी का जीवन व्यतीत किया। उन्होनें कठिन परिश्रम, निष्ठा व सच्चाई से प्रत्येक कार्य को उत्कृष्टता से संपादित कर अपने सपनों को साकार कर दिखाया। वह ऐसे व्यक्ति थे, जो हर कठिन परिस्थितियों को भी अपने लिए अनुकुल बनाया। उनका जीवन समाज एवं आने वाली पीढ़ियों का सदैैव मार्गदर्शन करता रहेगा।
श्री गजेन्द्र रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि लौह व विद्युत निर्माण के क्षेत्र में प्रख्यात जेएसपीएल ग्रुप की स्थापना कोई सामान्य व्यक्ति नहीं वरन एक युगदृष्टा व कर्मयोगी ही कर सकता है। सही मायने में उनके समस्त कार्य सदैव क्षेत्र व मानवमात्र के विकास को समर्पित रहा है।
इसके पश्चात् ओपी जिंदल हाॅस्पिटल सावित्रीनगर, तमनार में अति कुपोषित 20 बच्चों एवं टीबी मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण व पोषाहार वितरण, किसानों को बीज कृषि यंत्र वितरण, वृद्धाश्रम रायगढ़ में सदभावना भेंट व भोेजन व्यवस्था के साथ
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तमनार में टीबी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत पोषाहार वितरित करते हुए डाॅ. डी.एस. पैंकरा ने कहा कि श्रद्धेय ’बाबूजी’ श्री ओम प्रकाश जिंदल जी की आज पुण्यतिथि है। उनका सम्पूर्ण जीवन समाज सेवा में व्यतीत हुआ है। उनके दिखाये आदर्शों में चलते हुए हम समाज के हित में कार्य संपादित करें, यहीं उन्हें सच्ची श्रद्धांजली होगी। श्री ओमप्रकाश जिंदल जी का योगदान अद्वितीय व अवर्चनीय है। कार्यक्रम के अवसर पर श्री राजीव गुप्ता, श्री ए.के.सिंह, श्री विनय चंद्रवंशी, श्री धर्मेन्द्र सिसोदिया, श्री अमित पाण्डेय, श्री मनीष मलिक, श्री राजीव बघेल, श्री अभिषेक निगम, श्री ऋषि अग्रवाल, श्री वरूण झा, श्री एस.एम. पाठक, श्री विष्णु शर्मा के साथ साथ समस्त विभागाध्यक्ष व वरिष्ठ व कनिष्ठ कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्री राजेश रावत, सीएसआर जेपीएल ने किया।







