spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Sunday, December 14, 2025

प्रदेश की जनता के सर्वांगीण विकास हेतु यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा घोषित भरोसे के बजट से आई खुशहाली – अनिल शुक्ला

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

रायगढ़।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल को जनआकांक्षाओं के अनुकूल व सर्वहारा वर्ग के हितों को ध्यान में रखने वाले भरोसे के बजट प्रस्तुत करने हेतु बधाई प्रेषित की है।
इस बजट में सरकार समाज के कई वर्गों के कल्याण के लिए घोषणाएं की गईं है। इस बजट में सरकार अपनी कई पुरानी घोषणाओं के अलावा अन्य कई लोकप्रिय प्रावधानों को भी शामिल किया गया है। बजट की प्रमुख घोषणाएंअग्रनुसार है
शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी।

25 सौ रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दो वर्ष तक दिया जाएगा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में की गई बढ़ोतरी।10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा
मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि मध्यान भोजन के रसोईया का 1800 मानदेय

ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा
राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होम गार्ड के मानदेय में वृद्धि

मुख्यमंत्री कन्या विवाह की सहायता राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपए किया गया

रीपा की शहरी क्षेत्र में भी होगी स्थापना

101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे

नवा़ रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो।

मनेन्द्रगढ़, जांजगीर-चांपा और कबीरधाम में नवीन मेडिकल कॉलेज।
उद्यानिकी प्रयोगों के प्रदर्शन के लिए नवा रायपुर में सेंटर ऑफ एक्सलेंस की होगी स्थापना।

5 नए जिलों में उप-संचालक कृषि कार्यालय की स्थापना।

धमधा में शास बीज प्रसंस्करण केंद्र हेतु प्रावधान।

पशु चिकित्सा दतरेंगा रायपुर में राज्य पशु चिकित्सा के लिए प्रावधान।

इसके अतिरिक्त मनेंद्रगढ़ जांजगीर कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज। प्रदेश के चयनित अंग्रेजी महाविद्यालयों महासमुन्द, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ में 4 महाविद्यालय भवन निर्माण का प्रावधान।- 23 नवीन महाविद्यालयों की स्थापना का प्रावधान।
राज्य रिसर्च फैलोशिप योजना प्रारंभ की जाएगी।
सिरपुर विकास प्राधिकरण के लिए 5 करोड़ का प्रावधान।नवा रायपुर एयरपोर्ट के पास, एयरोसिटी के लिए 2 करोड़ का प्रावधान। 36 शासकीय ITI संस्थानों के लिए 100 करोड़ का प्रावधान। 50 रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए प्रावधान। मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के तहत पहुँचमार्ग निर्माण के लिए 150 करोड़ का प्रावधान। ग्रामीण मार्गों के निर्माण (नाबार्ड से) में 150 करोड़ का प्रावधान।खारुन नदी पर रिवर फ्रंट के लिए 10 करोड़ का प्रावधान।तेलीबांधा फ्लाई ओवर निर्माण के लिए राशि का प्रावधान।
राम वन गमन पथ के लिए 2 करोड़ का प्रावधान रायपुर के शारदा चौक से तात्यापारा तक सड़क चौड़ी करण में लिए 10 cr का प्रावधान नारायणपुर में मलखम्ब अकादमी की घोषणा रायपुर में खुलेगी विश्वस्तरीय बैडमिंटन अकादमी कुनकुरी में एडवेंचर स्पोर्ट सेंटर की घोषणा छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के लिए 25 करोड़ का प्रावधान बैकुंठपुर में नवीन हवाई पट्टी, कोरबा में व्यावसायिक पट्टी निर्माण का प्रावधान। 97 नवीन न्यायालयों की स्थापना, 23 करोड़ 25 लाख का प्रावधान। झीरम में स्पोर्ट्स अकादमी की स्थापना डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में 700 बिस्तर के एकीकृत अस्पताल भवन के लिए 85 करोड़ रुपए का प्रावधान
जनसंपर्क विभाग पत्रकार गृह निर्माण अनुदान योजना की शुरुआत की जाएगी, इसके लिए 50 लाख का प्रावधान इसके अतिरिक्त सर्वहारा वर्ग को फायदा पहुंचाने वाले घोषित बजट से आज जिला कांग्रेस कमेटी में खुशी का माहौल था। उत्साहित कायकर्तागणों द्वारा फटाके फोड़ कर मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला के साथ ही कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने भी भरोसे के बजट को प्रदेश की जनता के लिए लाभकारी बताया व जन हितैषी बजट के लिए माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल को बधाई संदेश प्रेषित किए गए। उक्ताशय की जानकारी जिला कांग्रेस के प्रवक़्ता विनोद कपूर ने दी।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

आरक्षक भर्ती घोटाले की हो CBI जांच युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं- आशीष जायसवाल

युवा कांग्रेस रायगढ़ शहर जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती घोटाले पर सरकार पर निशाना साधते हुए...

More Articles Like This

error: Content is protected !!