रायगढ़:- जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने भूपेश बघेल सरकार अंतिम बजट को धोखे का बजट बताते हुए कहा भूपेश सरकार का वादों के साथ छत्तीश का आकड़ा है l 2 सालो के बकाया बोनस की बात नहीं करके प्रदेश के किसानों को निराश किया l शराब बंदी के वादे को भूली सरकार प्रदेश की महिलाओ के साथ अन्याय कर रही है l अपने घोषणा पत्र में 200 फूड पार्क बनाने की घोषणा केवल कागजी घोषणा पत्र बन गई है l कर्मचारियों के नियमित करण के वादे का वादा भी आपकी सरकार ने अभी तक पूरा नहीं किया l पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून को भी कागजी घोषणा बना दिया l इस बजट को भाजपा नेता उमेश अग्रवाल ने चुनावी बजट बताया l साढ़े चार साल सरकार चलाने के बाद चुनावी साल के सड़क निर्माण के प्रावधान को औचित्य हीन बताते हुए कहा चुनाव सर पर देख सरकार को सड़क बनाने की याद आ रही है जबकि प्रदेश की सड़के खस्ता हाल हो चुकी है l इस बजट को छलावा बताया l बजट में प्रदूषण की रोकथाम के कोई उपाय नहीं किए गए न ही फ्लाई ऐश की अवैध ट्रांसपोर्टिंग की रोकने की बात कही गई l जबकि स्थानीय विधायक ने इन समस्याओं को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था l भूपेश सरकार अपने ही पार्टी के विधायक की नही सुन रही है l


















