रायगढ़- फाइनल प्रतियोगिता में कोई भी हारी हुई टीम नही होती। इसमें एक विजेता तो दूसरा उपविजेता बनता है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम भीखमपुरा में स्वर्गीय मोहित सिदार की स्मृति में आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि प्रतियोगिता में गिरहुलपाली एवम पंचधार की टीम प्रतियोगिता के फायनल में पहुंची।जिनके मध्य हुए संघर्षपूर्ण मुकाबले में पंचधार की टीम को जीत मिली।वही उन्होंने आयोजन समिति को क्षेत्र के खिलाड़ियों को मंच उपलब्ध कराने एवम प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई एवम शुभकामनाए प्रदान की गई।साथ ही विधायक होने के नाते आमजन के हर सहयोग के लिए तत्पर रहने की बात कही गई।


विजेता उपविजेता टीम को किया पुरस्कृत
गौरतलब हो कि ग्राम भीखमपुरा में आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन में 32 टीमों ने हिस्सा लिया था।जिसमे अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए गिरहुलपाली व पंचधार की टीम फाइनल में अपनी जगह बनाने कामयाब हो सकी।वही निर्धारित 12 ओवर के मैच में गिरहुलपाली की टीम प्रतिद्वंदी टीम को 61 रनो का लक्ष्य दे सकी।जिसका पीछा करने उतरी पंचधार की टीम कड़े मुकाबले में अंतिम ओवर में 1 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर सकी।जिसके उपरांत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रकाश नायक के हाथो विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार राशि व ट्राफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।


इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम के विधायक प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों में नरेश साहू,ओंकार पटेल,युवराज चौधरी,दाताराम मीरी,नरेंद्र सिदार,प्रकाश पुरोहित,त्रिलोचन पटेल,सुसैन बर्मन,ललित साहू, गुणनिधि चौहान,श्यामलाल सिदार,सोनू पटेल सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम् भारी संख्या में खेल प्रेमी ग्रामीणों की उपस्थिति रही।








