spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Friday, December 5, 2025

रायगढ़ पुलिस की अवैध हथियारों के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश…..

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

अवैध हथियार की खरीदी-बिक्री में बिलासपुर सुपारी किलिंग का कनेक्शन भी आया सामने…..

अवैध हथियारों का सप्लायर के साथ सिंडिकेट का सरगना #रायगढ़ पुलिस की गिरफ्त में…..

आरोपियों से 2 पिस्टल, 5 राउंड जप्त, आर्म्स एक्ट की कार्यवाही…..

रायगढ़ । 16 दिसंबर की शाम जूटमिल पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर ट्रांसपोर्टनगर बस स्टैंड के पास एक संदिग्ध युवक को पिस्टल बंदूक के साथ पकड़ा गया था । आरोपी युवक नरेश उर्फ नानू यादव पिता नान्हे लाल यादव उम्र 26 साल साकिन धांगरडीपा थाना कोतवाली रायगढ़ के कब्जे से एक 7.65 एमएम सिल्वर रंग देसी पिस्टल, एक खाली मैगजीन, एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल जप्त कर आरोपी पर *धारा 25 आर्म्स एक्ट* के तहत पुलिस चौकी जूटमिल में कार्यवाही कर आरोपी को जुडिशियल रिमांड पर भेजा गया था । बीते सप्ताह बिलासपुर जिले में हुई गंभीर वारदात के बाद एसपी श्री अभिषेक मीना द्वारा आरोपी से जप्त हथियार के संबंध में अवैध हथियार बेचने वाले सिंडिकेट, उनके सप्लाई चैन, पूरे संगठन का पता लगाने के निर्देश एडिशनल एसपी संजय महादेवा, सीएसपी अभिनव उपाध्याय एवं साइबर सेल की टीम को दिया गया । सायइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर पिस्टल के साथ पकड़े गये आरोपी नरेश उर्फ नानू यादव से विस्तृत पूछताछ किया गया । आरोपी नरेश उर्फ नानू यादव ने रायगढ़ निवासी यूसुफ हुसैन, चांदनी चौक बाबूपारा के पास से 1 पिस्टल और 3 राउंड को 8-9 माह पहले ₹50,000 में खरीदना बताया।
साइबर सेल की टीम आरोपी यूसुफ हुसैन की धरपकड़ के क्रम में चांदनी चौक बाबूपारा के युसूफ हुसैन के घर रेड किये आरोपी गिरफ्तारी के भय फरार था । साइबर सेल प्रभारी आरोपी युसूफ हुसैन की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिये अपने मुखबिर एवं स्टाफ लगाकर रखे थे कि *कल दिनांक 21.12.2020 के शाम* मुखबिर द्वारा आरोपी युसूफ हुसैन और उसके साथ एक व्यक्ति को रेल्वे स्टेशन के पास देखना बताया, तत्काल साइबर सेल और जूटमिल की टीम आरोपी और उसके साथी को घेराबंदी कर पकड़ा गया । आरोपी युसूफ हुसैन अपने साथ पकड़ा गये युवक का हथियारों का मुख्य सप्लायर एजाज उर्फ राजू निवासी पलामू झारखंड का रहने वाला बताये तथा दोनों पकड़े जाने के डर से रायगढ़ से कोलकात्ता और कोलकात्ता से बंग्लादेश की ओर फरार होने की योजना से रेल्वे स्टेशन पर आना बताये । आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी युसूफ के पास 1 पिस्टल और 2 राउंड तथा आरोपी एजाज अंसारी के पास 1 पिस्टल और 3 राउंड मिला । दोनों को हिरासत में लेकर चौकी लाया गया जिनसे विस्तृत पूछताछ में अवैध हथियारों की खरीदी-बिक्री का खुलासा हुआ । आरोपी युसूफ हुसैन निवासी चांदनी चौक बाबूपारा रायगढ़ बताया कि पूर्व में ट्रैवलिंग एजेंसी में ड्रायवरी का काम करता था । आज से करीब डेढ़-दो वर्ष पहले ड्राइवरों के माध्यम से पलामू, झारखंड में रहने वाले एजाज अंसारी उर्फ राजू भाई के साथ जान पहचान हुआ । एजाज अंसारी उर्फ राजू से व्हाट्सएप कॉल के जरिए बातचीत होता था । आरोपी यूसुफ हुसैन बताया कि उसे जल्द रूपये कमाने थे इसलिए उसने एजाज अंसारी उर्फ राजू को बोला था कि तुम्हारे तरफ पिस्टल कट्टा आसानी से मिल जाता है जुगाड़ करो । तब एजाज पिस्टल, राउंड बेचने में राजी हो गया और हथियार बेचने अलग-अलग जगह बुलाता था । करीब 1 साल पहले एजाज अंसारी से पहली बार पिस्टल खरीदने डाल्टेनगंज गया जहां 1 पिस्टल, 3 राउंड ₹50,000 में खरीदकर रायगढ़ लाया जिसे रायगढ़ के नरेश उर्फ नानू यादव को बेच दिया था।

उसके बाद इसी साल अक्टूबर 2022 में दोबारा डाल्टनगंज जाकर एजाज अंसारी से 1 पिस्टल और 16 राउंड खरीद कर लाया और अपने पास रखा था । पिस्टल के लिए ग्राहक नहीं मिल रहा था, इसी बीच प्रेम श्रीवास, बिलासपुर का रहने वाला जिससे दोस्त के जरिए परिचय हुआ था, राउंड खरीदने के बारे में इंटरेस्ट दिखाया जिसे 14 राउंड को प्रति राउंड ₹500-₹500 रूपये में सौदा तय कर बेचा था । नवंबर महीने में एक दिन प्रेम श्रीवास फोन कर बिलासपुर बुलाया, बिलासपुर जाने के बाद प्रेम प्रेम श्रीवास ने कपिल त्रिपाठी से मिलवाया था । कपिल त्रिपाठी अपना घर परिवार का झगड़ा बताकर उसके भाई संजु त्रिपाठी का फोटो दिखाकर उसकी हत्या के लिए  8-10 लाख दूंगा बोला । तब उसे सोच कर बताऊंगा कहकर वापस रायगढ़ आ गया । उसके कुछ दिन बाद प्रेम श्रीवास वापस फोन किया और कहने लगा कि 2 सामान (पिस्टल और राउंड) की बेहद जरूरत है दिलवा दो । उसके कहने पर वापस एजाज अंसारी उर्फ राजू से संपर्क किया, 2 दिसंबर को एजाज सामान लेकर अम्बिकापुर बस स्टैंड के पास मिलूंगा बोला । तब प्रेम श्रीवास अपने एक साथी के साथ कार में रायगढ़ आया, रायगढ़ में उसके साथ अंबिकापुर गए । अंबिकापुर बस स्टैंड के पास एजाज अंसारी पहले से खड़ा था । एजाज अंसारी 2 नग पिस्टल और 10 राउंड प्रेम श्रीवास को ₹1,40,000 में बेच दिया । वहां से प्रेम श्रीवास और उसका साथी कार में बिलासपुर चले गए और रायगढ़ वाली बस में बैठकर रायगढ़ आ गया, एजाज अंसारी भी झारखंड चला गया।
दोनों आरोपियों को पुलिस चौकी जूटमिल के आर्म्स एक्ट के आरोपी नरेश उर्फ नानू यादव से संबधित मामले में गिरफ्तार कर बिलासपुर पुलिस के साथ समस्त जानकारी साझा किया गया है । एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा, सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन में साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल एवं पूरी सायबर सेल टीम, जूटमिल पुलिस की आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।

आरोपी

(1) युसूफ हुसैन पिता सादिक हुसैन उम्र 25 साल निवासी चांदनी चौंक, बाबूपारा वार्ड नं0 08 रायगढ़ जिला रायगढ़ (छ.ग.)

(2) एजाज अंसारी उर्फ राजू पिता मो. मिंया छोटा उम्र 25 साल निवासी ग्राम हरैयाखुर्द दुअम्बा थाना नावाजयपुर जिला पलामू (झारखंड)

अब तक तीनों आरोपियों से जप्त हथियार – 3 पिस्टल, 5 राउंड, 3 मोबाइल।

अपराध क्रमांक 1742/2022 धारा 25 आर्म्स एक्ट

पूर्व में गिरफ्तार – आरोपी नरेश उर्फ नानू यादव पिता नान्हे लाल यादव उम्र 26 साल निवासी धांगरडीपा थाना कोतवाली रायगढ़

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

अग्निवीर चयन परीक्षा में तमनार के श्रीजेश की सफलता; अदाणी फाउंडेशन की पहल से सपनों को मिला पंख

रायगढ़, 5 दिसम्बर 2025: /देश सेवा का सपना देखने वाले तमनार ब्लॉक के श्रीजेश डोलेसरा ने भारतीय सेना के...

More Articles Like This

error: Content is protected !!