रायगढ़ / शिक्षा के क्षेत्र में जिले का अग्रणी शिक्षण संस्थान इंडियन स्कूल में आज शाम चार बजे स्कूल डायरेक्टर श्रीमती रीटा अग्रवाल, चेयरमैन अजय अग्रवाल, प्रिंसिपल श्रीमती प्रिया कपिल के विशेष मार्गदर्शन में विगत वर्ष की तरह इस बार भी विगत गुरुवार की शाम रंगारंग सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पद्मश्री से सम्मानित देश के सुप्रसिद्ध कवि डॉ सुरेंद्र दुबे, डीआईजी सीआरपीएफ बिलासपुर एल. एन मिश्रा, कर्नल संतोष रावत सीजी बटालियन रायगढ़, सीईओ जिला पंचायत अविनाश मिश्रा, विधायक प्रकाश नायक, श्रीमती सुषमा नायक व श्रीमती जागृति प्रभाकर समाजसेवी भाई महावीर अग्रवाल सहित अनेक विशिष्टगणों की विशेष उपस्थिति में बेहद खुशनुमा माहौल में माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व प्रार्थना गीत के साथ शुभारंभ किया गया।

स्कूल के बच्चे कर रहे कमाल –
दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम के पश्चात विधायक प्रकाश नायक ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि विगत 15 वर्ष से इंडियन स्कूल प्रगति के पथ पर अग्रसर है पहले एक छोटा पौधा सा था परंतु अब सभी की मेहनत के प्रतिफल से आज विशाल वृक्ष बन चुका है और यहां के बच्चे भी अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए अपने जीवन के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। वहीं इंडियन स्कूल अभिभावकों की अपेक्षाओं पर हमेशा खरा उतरे और शिक्षा जगत के क्षेत्र में निरंतर उन्नति करे साथ ही सभी बच्चों का भविष्य उज्जवलमय बनें। यही मेरी शुभकामनाएँ है। इसी तरह विधायक श्री नायक ने चेयरमैन अजय अग्रवाल, डायरेक्टर श्रीमती

रीटा अग्रवाल, प्रिंसिपल श्रीमती प्रिया कपिल व सभी स्टॉफ सदस्यों को बधाई दी। इसी तरह डीआईजी सीआरपीएफ बिलासपुर एल. एन मिश्रा ने कहा कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे संस्कारों को अपने जीवन में महत्व दें। जब इन दोनों बातों को आत्मसात करेंगे तो भविष्य हमेशा अच्छा रहता है। वहीं श्री मिश्रा ने शानदार आयोजन के लिए इंडियन स्कूल संस्था के सभी सदस्यों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इसी तरह जिला पंचायत सदस्य सीईओ अविनाश मिश्रा ने सभी बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने का संदेश दिए व जीवन में सफल होने के टिप्स भी बताए। वहीं देश के सुप्रसिद्ध कवि पद्मश्री से सम्मानित डॉ सुरेंद्र दुबे ने एक से बढ़कर एक अपनी हास्य कविता के माध्यम से उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिए और उन्होंने शानदार आयोजन के लिए इंडियन स्कूल के सभी सदस्यों को बधाई दी।
मासूम बच्चों ने दी मनभावन प्रस्तुति –
रंगारंग सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव आयोजन के अंतर्गत एंथम सांग के बाद स्कूल के एलकेजी, यूकेजी के बच्चों ने जंगल – जंगल बात चली है पता चला है, अरे चड्डी पहन के फूल खिला है सांग, इंग्लिश सांग, चीप थ्रील्स, सेव्ह ट्री पर्यावरण संदेश सहित अनेक प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी अतिथियों व अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिए।
अनेकता में एकता का दिए संदेश – – यादगार कार्यक्रम की अगली प्रस्तुति के अंतर्गत क्लास 1 से 8 तक के बच्चों ने देश के विभिन्न राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा में सजकर राजस्थानी, पंजाबी, मराठी, छत्तीसगढ़ी, इंग्लिश सांग पर यादगार मनभावन प्रस्तुति देते हुए समाज के लोगों को अनेकता में एकता का परिचय दिया।

मोटिवेशनल सांग से सभी हुए हर्षित –
मनभावन कार्यक्रम की अगली श्रृंखला में स्कूल के 9 से 12 वीं क्लास के बच्चों ने बेला चाव, मनी हाइस्ट वेबसीरिज सांग, डांस सिंगिग, मोटिवेशनल सांग कर हर मैदान फतह की जबरदस्त प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। इसी तरह विशेष कार्यक्रम वसुधैव कुटुंबकम सांग पर स्कूल के प्रतिभावान बच्चों ने सभी धर्मों की एकता व सहिष्णुता पर अपनी भावनाओं को मनभावन प्रस्तुति के साथ समाज के लिए शुभ संदेश संप्रेषित किए जो हर किसी के लिए खास व यादगार रहा।
टॉपर बच्चों का किया गया सम्मान –
इंडियन स्कूल में हर वर्ष स्कूल के नर्सरी से बारहवीं क्लास के टॉपर बच्चों व विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय रहकर स्कूल को गौरवान्वित करने वाले होनहार बच्चों को सम्मानित करने की परंपरा है। इसके अंतर्गत आज रंगारंग सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव के भव्य आयोजन में विशिष्टगणों के सानिध्य में सम्मानित किया गया। वहीं एक दिवसीय रंगारंग सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव के आयोजन को सफल बनाने में इंडियन स्कूल के सभी स्टॉफ सदस्यों व विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा। वहीं इस शानदार आयोजन का अभिभावकों व उपस्थित सभी लोगों ने दिल से सराहना की।


















