spot_img
spot_img
Saturday, March 15, 2025

विधायक प्रकाश नायक के मुख्य आतिथ्य में ग्राम बोंदा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

spot_img
Must Read

विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर किया सम्मानित

रायगढ़ – आयोजित प्रतियोगिता में फाइनल पहुंची दोनो टीम सर्वश्रेष्ठ रही कहा जाए तो यह कही से भी गलत नही होगा।फाइनल मैच में अंत तक निर्णय करना मुश्किल था की कौन टीम विजेता बनेगी।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम पंचायत बोंदा में बी सी सी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान के आयोजित ग्रामीण स्तर क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने आगे बताया कि प्रतियोगिता में सबसे बड़ी जीत दर्शकों की हुई है।जिन्हे आज फाइनल मैच के रूप में आज एक जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला है।जहा मैच में अंत तक रोमांच बना रहा।वही विधायक द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को कप व पुरस्कार राशि से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

14 टीमो के बीच हुआ मुकाबला


गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत बोंदा में बी सी सी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 17 नवंबर से प्रारंभ हुआ था।6 दिवस तक आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता के

16 टीमों ने हिस्सा लिया।जहा ग्राम कोडपाली व ग्राम केंसरा की टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए फाइनल के अपनी जगह बनाई।वही फायनल मैच में ग्राम कोडपाली के खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए निर्धारित दस ओवरों में 151 रनो का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया।जिसका पीछा करने उतरी ग्राम केंसरा की टीम ने निर्धारित दस ओवर में आंकड़ा सौ के पार ही पहुंचा पाई।जिसके उपरांत कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा विजेता व उपविजेता टीम के साथ उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों के प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक,नरेश साहू, पदमन प्रधान,सुरेंद्र सिदार,यशवंत अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,खिरोद्रा पटेल,,दुर्गेश सिदार,जीत कुमार राट्रे,रामचरण,सोनू अग्रवाल,किशन डनसेना,बबलू डंनसेना,प्रेम साहू, शुक्लाल राठौर,यशवंत सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

विधानसभा में जनहित मुद्दों पर मुखर हो रहे विधायक उमेश पटेल

केलो परियोजना को शीघ्र पूर्ण कर किसानों को पानी दिए जाने का किया मांग किसानों के खाद बीज की कमी...

More Articles Like This

error: Content is protected !!