विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत कर किया सम्मानित
रायगढ़ – आयोजित प्रतियोगिता में फाइनल पहुंची दोनो टीम सर्वश्रेष्ठ रही कहा जाए तो यह कही से भी गलत नही होगा।फाइनल मैच में अंत तक निर्णय करना मुश्किल था की कौन टीम विजेता बनेगी।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम पंचायत बोंदा में बी सी सी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान के आयोजित ग्रामीण स्तर क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने आगे बताया कि प्रतियोगिता में सबसे बड़ी जीत दर्शकों की हुई है।जिन्हे आज फाइनल मैच के रूप में आज एक जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिला है।जहा मैच में अंत तक रोमांच बना रहा।वही विधायक द्वारा विजेता व उपविजेता टीम को कप व पुरस्कार राशि से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
14 टीमो के बीच हुआ मुकाबला
गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत बोंदा में बी सी सी क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 17 नवंबर से प्रारंभ हुआ था।6 दिवस तक आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता के


आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों के प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक,नरेश साहू, पदमन प्रधान,सुरेंद्र सिदार,यशवंत अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,खिरोद्रा पटेल,,दुर्गेश सिदार,जीत कुमार राट्रे,रामचरण,सोनू अग्रवाल,किशन डनसेना,बबलू डंनसेना,प्रेम साहू, शुक्लाल राठौर,यशवंत सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।


















