रायगढ़ – रायगढ़ से घरघोड़ा जाती हुई वासुदेव बस, घरघोड़ा मार्ग पर यात्री बस की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। इस हादसे के बाद यात्री बस भी अनियंत्रित होकर पलट गई है। जिससे बस में सवार कई यात्री घायल हो गए हैं. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना की सूचना लगते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वहीं तीसरा बाइक सवार को गंभीर हालत होने पर रायगढ़ रेफर किया गया है।
आज दोपहर 12:00 की यह घटना है। रायगढ़- घरघोड़ा जा रही वासुदेव बस अमलीडीह के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवारों को बचाने की कोशिश में यह बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई , इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है । दोनों मृतक मोटरसाइकिल में सवार थे।
बस के अनियंत्रित होकर पलटने से यात्रियों को भी चोटे आई है,जिन्हें इलाज के लिए घरघोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाने में मदद कर रही है। मृतक मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक जमडबरी गांव के बताए जा रहे है जो भेंडरा पंचायत से मेला देखकर लौट रहे थे।