शहीद विप्लव त्रिपाठी स्मृति में ग्राम ठेंगापाली में आयोजित आमंत्रण कप प्रतियोगिता के शामिल हुए विधायक प्रकाश नायक
रायगढ़ / शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी हमारे जिले व हमारे देश के गौरव है।जिन्होंने हमारे देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।वे युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम ठेंगापाली में कर्नल विप्लव त्रिपाठी की स्मृति में आयोजित आमंत्रण कप टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के दौरान कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि यह आयोजन एक मध्यम है शाहिद विप्लव त्रिपाठी को सदैव स्मरण रखने के लिए जिनकी वीर गाथा सदैव युवाओं को प्रेरित करेगी।मै नतमस्तक हु ऐसे माता पिता के आगे जिन्होंने देश के वीर सपूत को जन्म दिया।साथ ही उन्होंने ग्राम ठेंगापाली के युवाओं का आयोजन के लिए आभार जताते हुए शुभकामनाए प्रदान की गई।
16 टीमों के बीच होगा मुकाबला
गौरतलब हो कि शहीद कर्नल विपल्व त्रिपाठी के प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर ग्राम ठेंगापाली में मां शारदा सेवा समिति के तत्वाधान में टेनिस बॉल आमंत्रण कप अंतर्राज्यीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे 16 टीमें अपने खेल का जौहर दिखाएंगे।वही

आयोजन में विजेता टीम के लिए 51 हजार रुपए का नगद पुरस्कार सुनालिका विपुल ट्रैक्टर एवम द्वितीय पुरस्कार 31 हजार रुपए सांई पेट्रोल पंप की और से प्रदान किया जाएगा।वही आयोजन का पहला मैच एन टी पी सी लारा व जे एस पी एल तमनार के मध्य खेला गया।
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवम आयोजन समिति के सदस्यो में प्रमुख रूप से सुभाष त्रिपाठी, रामचंद्र शर्मा, किरण पंडा,रोहित पटेल,सुशील भोय,किशोर कसेर,बसंत डनसेना,संजय पंडा,मेजर आंसमा सिंह,खेमराज नायक,गौरांग साव,रघुनाथ कोनद,सुरेंद्र पंडा, दीपक मिश्रा,उमेश शर्मा,प्रभात मिश्रा,सुरेंद्र मिश्रा, कर्नल आशीष पांडे,राजेंद्र सिंह,सुरेंद्र पंडा,लल्लू सिंह,संजय पंडा(अंजली फैंसी)सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।










