रायगढ़ / दीपों का त्योहार दिवाली शुरू हो गया है जिसके मद्देनजर दिव्य शक्ति की अध्यक्षा और उनकी टीम के सदस्यों ने बीते बुधवार को वार्ड नंबर 38 के चमड़ा गोदाम मोहल्ले के सभी 35 घरों को दीपावली का उपहार भेंट किया। यह पुनीत कार्य 4 सालों से रायगढ़ के अलग-अलग मोहल्लों में अध्यक्षा द्वारा किया जा रहा है हर साल चमड़ा गोदाम इलाके में दिव्य शक्ति की ओर से सभी रह वासियों को दिवाली पर फटाके, मिठाई, तेल, दीया, बाती, कपड़े, बांटे जाते हैं जिसमें काफी संख्या में सदस्य भी अपनी

सहभागिता बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ निभाते हैं चमड़ा गोदाम एक निचला मोहल्ला है जहां सभी लोग पहुंच नहीं पाते हैं। वहां 2 साल से दिव्य शक्ति की टीम पहुंच कर दीपों के महापर्व दिवाली पर “हर घर दिवाली” की थीम को पूरा करती है। दिवाली की सामग्री पाकर लोगों के चेहरे में एक अनूठी ही खुशी

देखने को मिल रही थी,अध्यक्षा श्रीमती कविता बेरीवाल हमेशा ही इस तरह के नेक कार्य करते ही रहती हैं। आदर्श नगर मोहल्ले में एक छोटा सा नाला है। जो हमेशा ही पानी से भरा रहता है जिससे लोगों को

आने जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसे बनवाने का बीड़ा श्रीमती कविता बेरीवाल वालों ने उठाया था। लेकिन कुछ कारणों से यह पुल नहीं बन पा रहा है, लोगों की परेशानी को देखते हुए अध्यक्षा ने पुल बनवाने की पुरजोर कोशिश की थी
रायगढ़ शहर के कई इलाकों में संस्था की ओर से अनेक प्रकार के प्रशिक्षण कार्य चलते ही रहते हैं। जिसमें कई लोगों को आज बहुत अच्छी जगहों पर नौकरी मिली है।










