रायगढ़ – 22 वी राज्य स्तरीय ताइक्वांडो शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन जिला गौरेला पेंड्रा मे सम्पन्न हुआ। जिसमे रायगढ़ जिले के प्रतिभागियों द्वारा चमकीली सफलता अर्जित करते हुए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स किड्स ताइक्वांडो अकेडमी के खिलाड़ियों में अनु आदित्य ,पूर्वा साहू व सोहा पटेल, याशिका पटेल ,मानसी पटेल एवम मेहंदी सिदार ने गोल्ड मैडल पर कब्जा जमाते हुए चमकीली सफलता दर्ज कराई है, तथा नेशनल के लिये सेलेक्ट हुए हैं वही उनकी इस सफलता उपरांत विजेता खिलाडियों द्वारा विधायक प्रकाश नायक से सौजन्य मुलाकात की गई। जहा विधायक द्वारा उन्हें शुभकामनाए प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।










