वार्ड पार्षद अनुपमा शाखा यादव ने प्रतिभागियों को खिलाया पौष्टिक चना
रायगढ़ / छतीसगढ़िया ओलंपिक स्पर्धा के जोन स्तरीय खेल का आयोजन वार्ड क्रमांक 1 से 8 एवं 9 से 16 के प्रतिभागियों का रामलीला मैदान में सम्पन्न हुआ प्रतिभागियों ने 100 मीटर दौड़,लंगड़ी दौड़ समेत समस्त खेलो को उत्साह पूर्वक खेला प्रतिभागियों को वार्ड पार्षद अनुपमा शाखा यादव द्वारा पौष्टिक चना का वितरण किया गया।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छतीसगढ़िया ओलंपिक पारंपरिक खेल स्पर्धाओं के आयोजन में जिला प्रशासन के तत्वाधान में खेलो का शुभारंभ किया गया था ,इन खेलों में छत्तीसगढ़ संस्कृति को पुनर्जीवित किया गया है,बांटी भौरा गेड़ी ,रस्साकसी,पिट्ठुल,दौड़,कबड्डी आदि 14 प्रकार के खेल खेले गए छत्तीसगढ़ शासन के इस पहल की पूरे प्रदेश में प्रसंशा हो रही है । 6 अक्टूबर से 11 जनवरी तक 6 चरण में चलने वाले खेल का जोन स्तरीय द्वितीय दिवस भी पूरे उत्साह और हर्सोल्लास से रामलीला मैदान पर वार्ड पार्षद अनुपमा यादव के संरक्षण में खेला गया।प्रतिभागियों ने छतीसगढ़िया ओलंपिक स्पर्धा के 100 मीटर दौड़,लंगड़ी दौड़ से शुरुवात करते हुए कई खेलो को उत्साह पूर्वक खेला गया,वार्ड पार्षद अनुपमा यादव एवं जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव द्वारा प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए पौष्टिक चना वितरण किया गया।
अनुपमा शाखा यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के इस आयोजन से हर वर्ग को पारंपरिक खेल खेलने का अवसर प्राप्त हुआ,खिलाड़ियों के उत्साह को देखकर ही पता चलता है कि कितना सफ़ल और भव्य आयोजन किया जा रहा है,कल भी भौरा गेड़ी फुगड़ी पिट्ठुल आदि खेल आयोजित किये जायेंगे मैं सभी प्रतिभागियों से अपील करती हूं समय का ध्यान रखते हुए दोपहर 2:30बजे उपस्थित होवें।










