रायगढ़ / आज शाम को शनिप रात्रे ने कोतवाली की कमान संभाल ली है। जिनका फूल माला के साथ थाने में सभी सहयोगियों ने स्वागत किया। वही नगर कोतवाल मनीष नागर को आज रायगढ़ कोतवाली से विदाई दी गई। जिसमें शनिप रात्रे, दीपक मिश्रा एसडीओपी, थाना के समस्त स्टाफ गढ़ मौजूद रहे,

फूल माला भेंट कर अभिवादन किया, पटाखों के साथ आतिशबाजी भी की गई । थाने के सभी कर्मचारियों ने हंसते मुस्कुराते अपने चहेते थाना प्रभारी को भार मुक्त किया। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की गई। मनीष नगर की अगली पदस्थापना कोरबा जिले में है।










