रायगढ़। लंबे समय से शारदा एनर्जी के पास ढाबा की आड़ में ओडिशा की शराब की बिक्री करने वाले संचालक को आबकारी की टीम ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से 100 नग बियर, 100 नग no 1 और 90 नग आईबी शराब जप्त किया गया है।जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये बताया जा रहा है।
कलेक्टर रानू साहू के मार्गदर्शन में एवं सहायक आयुक्त आबकारी रामकृष्ण मिश्रा के निर्देश पर आबकारी वृत्त घरघोड़ा द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध मुहिम जारी है।बुधवार को आबकारी वृत्त इसी क्रम में घरघोड़ा में गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम बजरमुडा थाना तमनार निवासी सदानंद प्रजा पिता इंद्रजीत प्रजा उम्र–30 वर्ष अपने ढाबा से भारी मात्रा में उड़ीसा की अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री कर रहा है.. मुखबिर की सूचना पर उसके ढाबा की तलाशी लेने पर ढाबा के कमरे में 34.2लीटर व्हिस्की और 65 लीटर मॉल्ट कुल मात्रा =99.2 लीटर मदिरा छिपा कर रखा गया था।
आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क)(ख) 34(2) एवं 59( क) के तहत गैर जमानती अपराध करने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया ।
उक्त कार्यवाही में आबकारी वृत्त घरघोड़ा प्रभारी रमेश सिंह सिदार हमराह स्टाफ में आबकारी आरक्षक लाकेश नेताम, राजेश्वर ठाकुर, लाल सिंह कंवर,नगर सैनिक कन्हैया, सरोजनी , उर्सेला एवम वाहन चालक अशोक पटेल शामिल रहे।।
Must Read










