शहरवासियों की विशेष मांग पर संचालक ने बढ़ाया मेला
रायगढ़वासियों के प्यार और सहयोग हेतु सादर आभार-मोहम्मद कमाल खान
रायगढ़ छत्तीसगढ़ का मीना बाजार डिज्नीलैंड पहली बार रायगढ़ में आया और अपनी आकर्षक नये और बड़े झूले, साज सज्जा ,उपयुक्त सुविधाएं,पार्किंग और विशेष ब्यवस्थाओ से शहर ही नही आसपास के अंचलों को भी बेहद आकर्षित किया जिसका समापन 31 अगस्त को होना था किंतु शहरवासियों के विशेष मांग पर मेला के आयोजन को 4 अगस्त तक बढ़ाया जा रहा है ताकि जिन्होंने में लुत्फ अभी तक नही उठाया वे भी आकर मीना बाजार देख सकते है।
4 अगस्त को शहर के जनप्रतिनिधियों के कर कमलों से उद्घाटित छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा मीना बाजार मौदहापारा, सावित्री नगर पुल के पास रायगढ़ में पहली बार आधुनिक साज सज्जा और नये झुलों के साथ त्योहारी सीजन को यादगार बनाने पहुँचा ,शहरवासियों समेत पास के अंचलों से भी लोग मेला देखने पहुँचे इस वर्ष लोगो के जुबां में डिज्नीलैंड मीना बाजार ही रहा वास्तव में लोगो ने अपने छत्तीसगढ़ के मीनाबाजार को बहुत सहयोग किया वही मीनाबाजार प्रबंधन ने भी नागरिको के सुविधाओ में कमी नही आने दी।

आयोजक एवं संचालक कमाल आलम खान ने रायगढ़ की जनता को सादर आभार ब्यक्त किया कि उन्होंने डिज्नीलैंड मेले को अपना सहयोग प्रदान किया और पुनः मेले को आगे बढ़ाने अपील किया,आप सभी के मांग और सहयोग को देखते हुए वर्तमान में 4 सितंबर तक 4 दिनों के लिये मेले का आयोजन बढ़ा रहा हूं,मैं पुनः बताना चाहूंगा
कि यह मीना बाजार महासमुंद छत्तीसगढ़ का है नही तो अक्सर हम बाहरी प्रान्त के ही मीनाबाजार ही देखे है,सभी झूले नये है हमने जो हवाई झूला लगाया है वह आधुनिक तकनीक से बना और केम्पस में 300 लोगो को एक साथ रखा जाने वाला बड़े साइज का झूला है जो बहुत कम लोगो के पास गिनती के 5 या 6 है, हमने नए कांसेप्ट के साथ मीनाबाजार लगाया है जिसमे इटालियन झूला फ्रिश बी शहर के लिये नया है जिसमें बच्चे युवा बुजुर्ग महिला पुरुष झूल सकते है ,मून स्टार भी एक नया झूला है जो परिवार समेत बैठा जा सकता है।सुरक्षा की दृष्टि से भी सही है जो सभी को पसंद आया,इसके अलावा बच्चों के लिये डोरेमोन,रेसिंग कार,भीम झूला,मोटू पतलू झूला आदि है ज्वाइंट बिल,ब्रेक डांस,मून स्टार,सलेम्बो,ड्रैगन ट्रेन,तोरा तोरा, नाव झूला,हेलीकाप्टर,मारुति सर्कस,मिनी ट्रेन,वाटर बोट इत्यादि है मीनाबाजार के अंदर स्पेस का ध्यान रखते हुए 4 रास्ते बनाये गए है साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से 52 कैमरे लगाए गए है,वही टीम मेम्बर को पहली बार वायरलेस के साथ मुस्तेद किया गया ,कुल मिलाकर डिज्नीलैंड मेला मीनाबाजार पहली बार बहुत कुछ नया लेकर आया जिसका प्रतिसाद यही है कि जनता ने कुछ दिन और मेला बढ़ाने कहा।










