spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026

सूने मकानों में सेंधमारी करने वाले तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार, आरोपियों से 5 लाख से अधिक कीमत के जेवरात बरामद

spot_img
Must Read

आरोपियों की गिरफ्तारी से दो नकबजनी का किया खुलासा, कोतवाली पुलिस की कार्यवाही

रायगढ़, 9 जनवरी 2026। शहर में सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले तीन शातिर बदमाशों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए नकबजनी के दो मामलों का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात एवं अन्य सामान कुल *₹5 लाख 16 हजार* कीमत का बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक *27.12.2025* को रामभांठा जवाहर नगर रायगढ़ निवासी *आशा भगत पिता तुसवा राम भगत उम्र 36 वर्ष* द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि वे दिनांक *22.12.2025* को घर में ताला लगाकर जशपुर गई थीं। दिनांक *27.12.2025* को दोपहर लगभग 2 बजे जब वे वापस लौटीं तो देखा कि घर के मुख्य द्वार का ताला खोलने पर अंदर के दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ था तथा तीन आलमारियों के ताले भी टूटे हुए थे। आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात, स्मार्ट वॉच एवं एयरफोन गायब थे, जिसकी कुल कीमत लगभग *₹2 लाख* थी।

रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में *अपराध क्रमांक 667/2025 धारा 331(4), 305 बीएनएस* के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटनास्थल से एक लोहे की पत्ती नुमा रॉड, टूटा हुआ ताला एवं कुंदा जप्त किया गया।

थाना प्रभारी कोतवाली *निरीक्षक सुखनंदन पटेल* के नेतृत्व में ऐसी कोसो सिंह जगत एवं स्टाफ संदिग्धों की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर सूचना पर पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिनसे मेमोरेंडम कथन लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने दिनांक *26.12.2025* की रात्रि को आशा भगत के मकान का ताला तोड़कर चोरी करना तथा उसी मकान में किरायेदार *अनिल कुजूर* के घर (अपराध क्रमांक 05/2026 धारा 331(4), 305 बीएनएस) में भी सेंधमारी कर जेवरात चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपी *विजय लकड़ा* के कब्जे से सोने का मंगलसूत्र, नेकलेस, कान की बाली, चांदी के पायल, हाथफुल, बिछिया सहित अनेक जेवरात तथा आरोपी *अविनाश बरेठ* से सोने की कान की बालियां, चांदी के पायल एवं बिछिया जप्त किए गए। कुल मिलाकर *₹5,16,248/-* कीमत के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं।

प्रकरण में संलिप्त पाए जाने पर तीनों आरोपियों को दिनांक *09.01.2025* को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी:

1. विजय लकड़ा, पिता अंतर लकड़ा, उम्र 27 वर्ष, निवासी रामभांठा जवाहर नगर, थाना कोतवाली रायगढ़
2. अविनाश बरेठ, पिता कमलेश बरेठ, उम्र 27 वर्ष, निवासी बापूनगर मानकेसरी मंदिर के पास, रायगढ़
3. नवजोत सिंह उर्फ गगनदीप, पिता रंजीत सिंह, उम्र 21 वर्ष, निवासी रामभांठा जवाहर नगर, रायगढ़

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में की गई। संपूर्ण कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक कोसो सिंह जगत, आरक्षक उत्तम सारथी, आरक्षक कमलेश यादव एवं आरक्षक रोशन एक्का की सराहनीय भूमिका रही।

कोतवाली पुलिस की तत्परता से शहर में नकबजनी के अपराध को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी से आमजन में सुरक्षा का भरोसा मजबूत हुआ है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

राहुल गांधी ने संसद में हिंदुओं को हिसंक बताया था :- विकास केडिया

विकास केडिया ने दी कांग्रेस अध्यक्ष शाखा यादव को सलाह..सवाल की बजाय माफी मांगे कांग्रेस रायगढ़ :- भाजपा महामंत्री विकास...

More Articles Like This

error: Content is protected !!