spot_img
spot_img
Saturday, January 31, 2026

सरायपाली में जिंदल फाउंडेशन ने तालाब गहरीकरण कार्य का किया शुभारंभ…ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा, मुक्तिधाम व पहुँच मार्ग निर्माण की भी योजना

spot_img
Must Read
रायगढ़. / जिंदल स्टील लिमिटेड के समीपस्थ ग्राम सरायपाली में जिंदल फाउंडेशन द्वारा तालाब गहरीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया है। तालाब के गहरीकरण से वर्षा जल का अधिक संचयन संभव हो सकेगा, जिससे जलस्तर में सुधार आएगा और ग्रामीणों को दैनिक उपयोग के लिए पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

ग्राम सरायपाली के चौहान मोहल्ले स्थित तालाब उथला हो जाने के कारण गर्मी के मौसम में जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। इसे देखते हुए जिंदल फाउंडेशन ने ग्रामवासियों के अनुरोध पर इस बहुप्रतीक्षित कार्य को अपने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत प्रारंभ किया है। इसके साथ ही, गांव में शवदाह के लिए हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए मुक्तिधाम निर्माण की भी योजना बनाई गई है। मुक्तिधाम तक लोगों को सुगमता से आने-जाने की सुविधा देने के लिए पहुँच मार्ग का निर्माण भी जिंदल फाउंडेउशन द्वारा प्रस्तावित है।
तालाब गहरीकरण कार्य का शुभारंभ जिंदल स्टील लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष संजीव चौहान, वार्ड पार्षद विष्णु चरण पटेल एवं पूर्व पार्षद श्रीमती निर्मला पटेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि जिंदल स्टील लिमिटेड सदैव ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाता रहा है। उन्होंने कहा कि जिंदल फाउंडेशन के माध्यम से कंपनी क्षेत्र के समग्र और सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा जल संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर निरंतर कार्य कर रही है। तालाब गहरीकरण से न केवल जल उपलब्धता बढ़ेगी, बल्कि भविष्य में जल संकट से भी राहत मिलेगी।

वार्ड पार्षद श्री पटेल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कंपनी द्वारा जिंदल फाउंडेशन के माध्यम से किए जा रहे विकास कार्यों से ग्रामीणों की बुनियादी सुविधाओं में लगातार विस्तार हो रहा है। इससे ग्रामीणों का जीवन पहले की तुलना में अधिक सहज और सुविधाजनक बन रहा है। पूर्व पार्षद श्रीमती निर्मला पटेल ने भी इस पहल को सराहनीय बताते हुए इसे गांव के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। कार्यक्रम के दौरान जिंदल स्टील लिमिटेड की ओर से सुरक्षा एवं पर्यावरण विभाग प्रमुख डीपी कुशवाहा, सिविल विभाग प्रमुख अमित जैन, जनसंपर्क विभाग के नीरज शर्मा, सीएसआर विभाग प्रमुख अपूर्व चौधरी तथा जिंदल पैंथर सीमेंट प्रोजेक्ट हेड दीपक श्रीवास्तव उपस्थित रहे। वहीं अश्वनी चौहान, सेतराम चौहान, फागु चौहान, शेषराज, संतोष, चंदन, शिव, विजय चौहान सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी एवं महिलाएं कार्यक्रम में शामिल हुईं। ग्रामीणों ने जिंदल फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे इस विकास कार्य के लिए प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे गांव के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!