NTPC लारा ने बालिका सशक्तिकरण अभियान (GEM) प्रोग्राम – शीत कालीन फॉलोअप वर्कशॉप को कामयाबी से दिनांक 28.12.2025 को खत्म किया। इस इवेंट में प्रेरिता महिला समिति (PMS) की अध्यक्षा श्रीमती अनुराधा शर्मा के साथ समिति के दूसरे सीनियर मेंबर, पेरेंट्स और GEM पार्टिसिपेंट्स मौजूद थे।


इस सेरेमनी में जवान लड़कियों का टैलेंट और कॉन्फिडेंस दिखा, जिन्होंने कल्चरल थीम पर एक शानदार डांस किया, जिसके बाद रैंप वॉक किया गया। पार्टिसिपेंट्स ने अपने अनुभव को साझा किया और वर्कशॉप ऑर्गनाइज़ करने के लिए NTPC लारा का शुक्रिया अदा किया, जिसने उनकी ज़िंदगी पर काफी असर डाला है।
श्रीमती अनुराधा शर्मा ने स्टूडेंट्स को मोटिवेशनल विचारों से इंस्पायर किया, उन्हें अपने सपनों को पूरा करने और एक मज़बूत इंसान बनने के लिए हिम्मत दी। बच्चों ने वर्कशॉप के दौरान तैयार किए गए आर्ट और क्राफ्ट मटीरियल भी दिखाए, जिससे उनकी क्रिएटिविटी और स्किल्स का पता चला।
इस इवेंट में NTPC लारा का जवान लड़कियों को मज़बूत बनाने और उनके पूरे डेवलपमेंट को बढ़ावा देने का कमिटमेंट दिखाया गया। ऑर्गनाइज़ेशन GEM जैसे इनिशिएटिव्स के ज़रिए कम्युनिटी को सपोर्ट करना जारी रखे हुए है, जिससे आने वाले कल के लिए एक बेहतर भविष्य बनता है।








