spot_img
spot_img
Saturday, January 31, 2026

आदतन झगड़ा-विवाद में लिप्त युवक पर जूटमिल पुलिस की प्रतिबंधक कार्रवाई, SDM कोर्ट पेश कर भेजा जेल

spot_img
Must Read

रायगढ़, 26 दिसंबर । थाना जूटमिल क्षेत्र में आए दिन शराब सेवन कर पारिवारिक झगड़ा-विवाद और मारपीट करने वाले युवक के विरुद्ध पुलिस ने प्रतिबंधक कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजीनपाली जूटमिल निवासी नरेन्द्र गोंड द्वारा थाना जूटमिल में अपने छोटे साले हितेश यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका छोटा साला हितेश यादव नियमित रूप से शराब का सेवन कर सास-ससुर एवं उसकी पत्नी के साथ गाली-गलौज करता है तथा मारपीट पर उतारू हो जाता है। आरोपी आए दिन शराब पीने के लिए पैसे की मांग करता है और पैसे नहीं देने पर घर के सामानों को तोड़-फोड़ कर घरवालों को प्रताड़ित करता है, जिससे पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है।
शिकायत पर पुलिस द्वारा अनावेदक हितेश यादव को थाना तलब कर समझाइश दी गई, किंतु वह पुलिस के समक्ष भी उल्टे शिकायतकर्ताओं को धमकाने लगा और यह कहते हुए गाली-गलौज व मारपीट करने पर उतारू हो गया कि घरवालों ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस व्यवहार से संज्ञेय अपराध घटित होने तथा क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग होने की प्रबल आशंका को देखते हुए पुलिस ने आरोपी हितेश यादव पिता रतिराम यादव उम्र 30 साल झोपडीपारा जुटमिल पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शांति व्यवस्था भंग होने की अंदेशा पर अनावेदकों को तत्काल गिरफतार धारा 170/ 126,135(3) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत कार्यवाही कर एसडीएम कोर्ट पेश कर जेल भेज दिया गया है ।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!