spot_img
spot_img
Saturday, January 31, 2026

महाजेनको की पहल पर क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन सारसमाल की टीम ने पुरुष एवं महिला वर्ग में किया विजय हासिल

spot_img
Must Read

कुंजेमुरा, रायगढ़, — महाजेनको द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत 27 से 29 नवंबर तक कुंजेमुरा प्राथमिक विद्यालय के मैदान में तीन दिवसीय क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 12 गाँवों की कुल 24 टीमों (12 पुरुष एवं 12 महिला) ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सारसमाल की पुरुष एवं महिला टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया। पुरुष वर्ग में उपविजेता कुंजेमुरा टीम रही, जबकि महिला वर्ग में चितवाही टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कुंजेमुरा, भालुमुड़ा, चितवाही, रोडोपाली, डोलेसरा, ढोलनारा, गारे, पाता, सराईटोला, सारसमाल, मुड़ागांव और लिबरा गाँवों की टीमों ने हिस्सा लिया, जिससे मुकाबले बेहद प्रतिस्पर्धात्मक रहे।

फाइनल मुकाबला 29 नवंबर को हुआ, जिसमें महिला कबड्डी विश्वकप 2025 की सबसे मूल्यवान खिलाड़ी सुश्री संजु देवी रावत अपने कोच श्री अनुज सिंह के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उनकी मौजूदगी ने खिलाड़ियों और दर्शकों में उत्साह का संचार किया। मैदान में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी आकर्षक बना दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यावती कुंज बिहारी सिदार, कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती यज्ञसेनी उमेश सिदार (जनपद सदस्य), सरपंच श्रीमती संजुक्ता ललित खेस, तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं कबड्डी संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने महाजेनको की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन क्षेत्र में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और जोश विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

प्रमुख वक्तव्य:
महाजेनको के प्रवक्ता ने कहा –
“हमारा उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा देना और युवाओं को स्वस्थ एवं अनुशासित जीवन के लिए प्रेरित करना है। इस प्रतियोगिता में मिली उत्साहजनक भागीदारी हमारे प्रयासों को सफल बनाती है।”

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

गारे पालमा सेक्टर-1 : जनसुनवाई निरस्त, फिर भी लोगों का विरोध बरकरार

तमनार - तमनार क्षेत्र के गारे पालमा सेक्टर-1 परियोजना को लेकर प्रस्तावित जनसुनवाई भले ही प्रशासनिक कारणों से निरस्त...

More Articles Like This

error: Content is protected !!