spot_img
spot_img
Saturday, March 15, 2025

हल्लाबोल रैली एवं मुख्यमंत्री निवास घेराव कार्यकम में शामिल हुए भाजयुमो के हजारों कार्यकर्ता

spot_img
Must Read

भाजयुमो जिला अध्यक्ष विनायक पटनायक की मेहनत रंग लाई,तय लक्ष्य से अधिक रहा रायपुर में कार्यकर्ताओं का जमावड़ा

रायगढ जिला से शत प्रतिशत कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रायपुर में बनी चर्चा का विषय

रायगढ-भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा कल रायपुर में वृहद हल्लाबोल रैली एवं मुख्यमंत्री निवास घेराव का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें जिले के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।जिले के पूरे 31 मंडलो से कार्यकर्ता रायपुर गए थे जहाँ वे इस विरोध प्रदर्शन मे अपनी महति भूमिका निभाई।रात से ही कार्यकर्ताओं का जमावड़ा जिला भाजपा कार्यालय में होने लगा था सुबह जनशताब्दी ट्रेन से हजारों कार्यकर्ताओं का हुजूम कार्यक्रम में शामिल होने निकला,सुबह सुबह भारत माता की जयघोष के नारों से स्टेशन परिसर गुंजायमान हो गया।सुबह सुबह इन कार्यकर्ताओं के उत्साह में वृद्धि करने जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल एवं जिले के अन्य पदाधिकारी


स्टेशन में उपस्थित रहे।शहर के अधिकांश कार्यकर्ता ट्रेन से ही रायपुर गए वहीं शहर मुख्यालय के दूर के मंडलो से कार्यकर्ता बसों एवं चार पहिया के माध्यम से गए।कांग्रेस ने अपनी घोषणा पत्र में बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता एवं युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी परंतु तीन वर्ष के कार्यकाल बीत जाने पर भी उन्होंने अपनी घोषणा पत्र में अमल नही किया।सरकार की इस वादाखिलाफी से पूरे प्रदेश के युवाओं में आक्रोश भरा है,कल रायपुर में पूरे प्रदेश के युवाओं का आक्रोश फुटा एवं मुख्य्मंत्री निवास तक पहुचने वाले सभी मार्गों को पुलिस ने बेरिकेटिंग एवं अन्य संसाधनों से अवरुद्ध कर दिया था उसके बावजूद भी युवाओं ने सारी बाधाओं को लांघते हुए,अंततः मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर ही डाला।भाजपा के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने अपने उदबोधन में कहा कि राष्ट्रीय

अध्यक्ष बनने के बाद वो कई रैलियों में शामिल हुए है लेकिन छत्तीसगढ़ की इस रैली में आकर यह स्पष्ट परिलक्षित होता है कि यहाँ की भूपेश सरकार किस तरह युवाओं की भावनाओं के साथ खेल रही है,यह ऐतिहासिक भीड़ निश्चित ही भूपेश की सरकार को उखाड़ फेंकने में लालायित है।नगर निगम रायपुर (व्हाइट हाउस)प्रांगण में एकत्रित भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने संबोधित किया,सभी ने एक स्वर में युवाओं की प्रशंसा करी एवं कहा कि यह शंखनाद भूपेश सरकार की ईंट से ईंट बजा देगा।कल रायपुर की सारी सड़कें भाजयुमो एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी पड़ी थी जिधर चल दीजिए वहां आपको सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे सारे मिलकर सिर्फ एक ही प्रयास कर रहे थे कि कैसे भी पुलिस के चक्रव्यूह को तोड़कर सीएम बंगला तक पहुँचे,भूपेश तेरी तानाशाही नही चलेगी नही चलेगी,तख्त बदल दो ताज बदल दो बेईमानों का राज बदल दो,भूपेश सरकार होश में आओ होश में आओ,होश में आओ नारों से पूरी रायपुर का वायुमण्डल सुशोभित हो रहा था।

जिले के युवाओं की अगुवाई के लिए रायपुर स्टेशन में उपस्थित रहे यूथ आइकन ओपी चौधरी एवं विजय शर्मा

रायगढ विधानसभा एवं खरसिया विधानसभा के अधिकांश कार्यकर्ता जनशताब्दी ट्रेन से रायपुर पहुँचे थे जहां स्टेशन पर उनकी अगुवाई के लिए यूथ आइकान भाजपा के प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी,जिला रायगढ के संगठन प्रभारी एवं भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शर्मा उपस्थित रहे।अपने नेता को कार्यकर्ता अपने बीच पाकर बड़े उत्साहित नजर आ रहे थे।वहां से सभी कार्यकर्ता स्वदेशी भवन पर एकत्रित हुवे जहां भाजपा के उर्जावान जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया।शहीद भगत सिंह चौक पर युवाओं को संबोधित करते हुए जोशीले अंदाज में ओपी चौधरी ने कहा कि आज प्रदेश के कोने कोने से आकर युवा सड़क की लड़ाई लड़ रहा है।युवाओं पर हो रहे तरह तरह के अन्याय से युवा नराज है जो आज यहाँ दिख रहा है।आज पूरे प्रदेश में माफियाराज पैर पसार चुका है,रोजगार में माफियाराज,कोयला में माफियाराज,शराब में माफियाराज,भर्ती में माफियाराज हर जगह सिर्फ इन्ही का बोलबाला है पूरे छतीसगढ़ के युवाओं के साथ यह सरकार 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करके मुकर चुकी है।आज तीन वर्ष का कार्यकाल इनका बीत गया यदि हिसाब करें तो 2500 रुपये प्रति माह की दर से प्रति युवा बेरोजगार का 1 लाख दस हजार रुपए होते है आज तक का कुल हिसाब किया जाए तो यह राशि 11 हजार करोड़ के आसपास पहुँचती है।5 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कहते हुए होर्डिंग लगाने वाले प्रदेश के मुखिया भूपेश सरकार से जब विधानसभा में पूछा जाता है तो उनकी सरकार सिर्फ 20 हजार युवाओं को रोजगार देने की बात स्वीकारती है बड़ा अचंभा होता है इस सरकार से,युवा देश की उन्नती में सबसे प्रथम पंक्ति में खड़ा रहता है उन्ही से यह सरकार झूठ कहती है।अब सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है क्यूंकि प्रदेश का युवा अब इस सरकार को उखाड़ फेंकने सड़क पर उतर आया है और इतिहास गवाह है जब जब युवा बोला है राजसिंहासन डोला है।युवाओं ने अब हुंकार भर दी है अब तो आपको रोजगार देना ही होगा।

पुलिसिया कार्यवाही से चोटिल हुए जिला भाजपा के महामंत्री अरूणधर दीवान

आज मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने जा रहे जिला भाजपा के महामंत्री अरूणधर दीवान के साथ शहिद भगत सिंह चौक पर पुलिस ने लाठियां चलाई,जिससे वो चोटिल हो गए।चोटिल होने के बावजूद युवाओं के साथ वे आगे बढ़ते रहे एवं मुख्यमंत्री निवास के घेराव में शामिल हुए। चोटिल होकर भी उन्होंने कहा कि भूपेश आपके तानाशाही के आगे हमारे युवा ना तो।झुकेंगे,ना ही डरेंगे अब आप बोरिया बिस्तर समेट लो युवाओं के आक्रोश की आंधी आपके झूठ के नीव पर खड़ी सरकार रूपी इमारत को।उखाड़ फेकेंगी।

सरकार के दबाव पर मुझपर पर एफ आई आर दर्ज की गई-सूरज शर्मा

रायगढ विधानसभा एवं छतीसगढ़ विधानसभा के युवा मोर्चा के इस कार्यक्रम के प्रभारी जिला भाजयुमो महामंत्री सूरज शर्मा ने अपने ऊपर दर्ज एफ आई आर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह सरकार के दबाव पर की गई कार्यवाही है।मेरे साथ हमारे नगर मंडल के महामंत्री सतनाम सिंह पोथेवाल एवं सारंगढ़ के हमारे युवा पार्षद भाई मयूरेश केसरवानी पर भी सिविल लाइन थाने में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। हम सभी अनुशाषित पार्टी के कार्यकर्ता है हम सभी कल के आंदोलन में भाग लेने वहां उपस्थित रहे एवं शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे,हमारे जिले के कई कार्यकर्ता चोटिल हुए है जिसमे।हमारे युवा मोर्चा के जिला पदाधिकरी अमरदीप सिंह जटाल जिन्होंने रायगढ एवं खरसिया विधामसभा में कार्यकर्ताओं को लाने ले जाने में महती भूमिका अदा की ऐसे कार्यकर्ता चोटिल हुवे है,लेकिन हमने कानून के दायरे में रहकर विरोध किया हमारे सारे कार्यकर्ता ने बड़े ही धीरज का प्रदर्शन किया एवं शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया।सरकार ने पुलिस विभाग पर दबाव बनाकर मुझपर एफ आई आर करवाया है लेकिन भाजपा का कार्यकर्ता इन सब से ना ही डरता है ना ही अपने मार्ग से भटकता है।हमारे सर्वमान्य नेता ओपी चौधरी जी हमेशा कार्यकर्ताओं को कहते है कि सत्य के मार्ग पर चलते हुए यह कार्यवाही कार्यकर्ताओं के लिए एक तमगा है इन सब से कभी विचलित नही होना है।मुझपर इससे पहले भी सरकार के दबाव पर कई एफ आई आर दर्ज किए गए है पर मैं भयभीत होने वालो में से नहीं।

काम आया प्रिंट मीडिया/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया में उपस्थिती
हेतु किया गया आग्रह

भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रवीण द्विवेदी एवं कई पदाधिकरियों ने प्रिंट मीडिया /इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया में युवाओं से आग्रह किया था कि इस आंदोलन में।शामिल हो।कार्यकर्ताओं के अलावे भी सैकड़ो युवाओं ने इन नेताओं के आग्रह को स्वीकारते हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का आभार माना भाजयुमो जिलाध्यक्ष विनायक पटनायक ने

विनायक पटनायक ने सभी कार्यकर्ताओं को कल के सफल आयोजन की बधाई दी एवं जिला के सभी ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का आभार माना।उन्होंने कहा कि आप सभी के सामूहिक प्रयास स्व हमने प्रदेश से मिले तय लक्ष्य को पूरा किया जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में बनी हुई है।आगे भी आप सभी से इसी तरह सहयोग की अपेक्षा है।

spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

विधानसभा में जनहित मुद्दों पर मुखर हो रहे विधायक उमेश पटेल

केलो परियोजना को शीघ्र पूर्ण कर किसानों को पानी दिए जाने का किया मांग किसानों के खाद बीज की कमी...

More Articles Like This

error: Content is protected !!