रायगढ़:- सप्तमी तिथि के दिन नटवर स्कूल के मैदान में खड्ग धारिणी गरबा का (सेवा भारती समिति के मार्गदर्शन में) महिला समन्वय रायगढ़ द्वारा भव्य शुभारंभ किया गया। प्रांगण में श्री राम जी की प्रतिमा एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग की स्थापना तीन दिवसीय महोत्सव के लिए की गयी। साथ ही आदिशक्ति मां जगदंबे का दिव्य दरबार कला एवं संस्कार की नगरी रायगढ़ को और भी सुशोभित कर रहा है।नगर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में मां अंबे की भव्य आरती के साथ तीन दिवसीय खड्ग धारिणी गरबा महोत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती आशा त्रिपाठी जी( माता शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी जी),श्रीमती सीमा विश्वास (लेक्चर गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज एवं पत्नी श्री सुजीत विश्वास आयकर अधिकारी रायगढ़) एवं पूज्य श्री सत्यनारायण बाबा जी की माता जी उपस्थित रहीं। विगत एक माह से महिला समन्वय की मातृशक्तियां कार्यक्रम को भव्यता देने में जुटी हुई थीं। खड़्गधारिणी गरबा की विशेष बात यह है कि यह पूर्ण रूप से सनातनी बहनों के लिए आयोजित किया गया है । महिला समन्वय रायगढ़ द्वारा इस गरबा के माध्यम से सर्व हिंदू समाज की बालिकाओं, युवतियों एवं माताओं को एक मंच पर लाने का प्रयास किया गया है। सर्व हिंदू समाज की महिलाएं एक साथ माता रानी के दरबार में गरबा कर रही है जो की सामाजिक समरसता का प्रतीक है। महिला समन्वय रायगढ़ आगे भी ऐसे ही आयोजन करती रहेगी। आज 30 सितंबर महाष्टमी को खड़्गधारिणी गरबा के प्रांगण में गंगा आरती के तर्ज पर माता की भव्य आरती की जाएगी ।रायगढ़ के सभी सनातनी बन्धु/भगिनी से आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर मां अंबे का आशीर्वाद प्राप्त करें।










