रायगढ़ – प्रदेश में भाजपा की सरकार है,यहां विष्णु के सुशासन पर लगातार आरोप लगते आ रहे हैं,बिहार की तर्ज पर “वोट चोर गद्दी छोड़” अभियान छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के लिए सफल साबित हुआ। वर्तमान में छत्तीसगढ़ की जनता बिजली बिल की बढ़ोतरी को लेकर हलाकान है, युवा कांग्रेस ने एक बार फिर विष्णुदेव साय की भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार किया है। बता दें वित्त मंत्री ओपी चौधरी के विधानसभा क्षेत्र रायगढ़ में भी “वोट चोर गद्दी छोड़” पर जनता का भारी समर्थन कांग्रेस को प्राप्त हुआ। रछत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार लगातार विद्युत बिल में बढ़ोतरी करते जा रही हैं,भूपेश सरकार की बिजली बिल हाफ योजना को समाप्त कर, प्रदेश में बिजली को ही हाफ कर दिया है,इसी के विरोध में युवा कांग्रेस ने पुसौर ब्लॉक के विद्युत कार्यालय का घेराव कर सैंकड़ों बिजली बिल को जलाकर भाजपा की डबल इंजन सरकार के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
उक्त मामले पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने कहा कि भाजपा देश की जनता को मूर्ख बनाकर अडानी को लाभ देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर का विरोध जनता कर रही है लेकिन मोदी सरकार के इशारे पर देश भर में उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है यही कारण है कि जल जंगल जमीन और अब बिजली बिल में बढ़ोतरी कर भाजपा सरकार देश की जनता को लुट कर उनके कुछ उद्योगपति मित्रों को सीधा लाभ दे रही है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने साफ तौर पर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि बिजली बिल जलाकर अभी हमने विरोध प्रदर्शन किया है सरकार अगर बिजली बिल में कमी नहीं लाती है तो प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
बढ़ते बिजली बिल के विरोध प्रदर्शन के इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता लल्लू सिंह भी युवकों को प्रोत्साहन के लिय शामिल हुए,युवा कांग्रेस पुसौर ब्लॉक अध्यक्ष भुवनेश्वर साहू,जिला सचिव विकाश चौधरी,सूर्यकमार पुजारी,मनोज चौहान, कृष्णा चौहान,रोशन सिडार, सोम चौहान,प्रकाश श्रीवाश,विकाश गुप्ता, हुक्कुम गुप्ता,विधान चौहान समेत अन्य नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे










