घरघोड़ा।नगर पंचायत घरघोड़ा मानो भ्रष्टाचार की नई-नई इबारत लिखने पर आमादा है। अजब-गजब कारनामें होने के उपरांत जांच के पर शासन की कड़ी कार्रवाई भी देखने को मिला है। ताजा तरीन मामले में जहां पहले से यात्री प्रतीक्षालय है वहां एक और बना दिया गया है।यह वह स्थल है जो छोटे झाड़ के नाम से अंकित है। जिसमें से तत्कालीन एसडीएम के नेतृत्व मे स्वयं नगर पंचायत प्रशासन ने बेजा कब्जा हटाया है। इसे लेकर अब नगर में भ्र्ष्टाचार की आयाम गढ़ने का आरोप लगाया जा रहा है।

नगर पंचायत घरघोड़ा वार्ड क्रमांक 6 में छोटे-बड़े झाड़ के जंगल मद वाले क्षेत्र में नया प्रतीक्षालय बना दिया गया है, जबकि इसी जगह से कुछ समय पहले नगर पंचायत ने बेजा कब्ज़ा हटाया था। यह कब्जा तत्कालीन एसडीएम के नेतृत्व में तत्कालीन सीएमओं ने कार्रवाई की थी। इधर नगर यह उस स्थल पर बनाया गया है जहां पहले से अनुमानित 50 मीटर के दूरी पर प्रतीक्षालय स्थित है। इस बीच सवाल यह सामने आने लगा है कि आखिर चंद मीटर की दूरी पर दूसरा प्रतीक्षालय क्यों बनाया गया? स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतीक्षालय का निर्माण महज़ जनता की सुविधा के लिए नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की नीयत से किया गया है। जनता जनार्दन के पैसे तथा शासन को अंधेरे में रखकर जनउपयोगी राशि का दुरूपयोग से नगर पंचायत की कार्यशैली को लेकर आक्रोश भी है ।

जांच के बाद होगी कार्यवाही-एसडीएम

इस सम्बंध में मैं दिखवाता हूं और जांच के बाद विधि समस्त कार्रवाई की जाएगी।
दुर्गा प्रसाद अधिकारी, एसडीएम घरघोड़ा (आइएएस)







