spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Sunday, December 14, 2025

तोड़-फोड़ के प्रभावितों से पीसीसी चीफ की मुलाकात,स्थल का निरीक्षण…प्रभावितों में जगी न्याय की आस , गरीबों को मिला कांग्रेस का साथ

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

रायगढ़। शहर के कयाघाट प्रगति नगर से लेकर जूटमिल तक सड़क बनाने के लिए विकास के नाम पर जिला प्रशासन के द्वारा करीब तीन सौ मकानों को तोड़ा गया है।जिला कांग्रेस लगातार रायगढ़ में चल रहे प्रशासनिक आतंकवाद का विरोध करती आ रही है और इस मामले में गरीब तबके के प्रभावितों को अकेले नहीं छोड़ा जाएगा।कांग्रेस हर कदम उनके साथ है और सरकार की इस संवेदनहीनता के विरुद्ध सड़क से विधानसभा तक आवाज बुलंद की जाएगी। उक्त बातें पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण व लोगों से मुलाकात के बाद मीडिया के समक्ष प्रेस वार्ता में साझा की।

सोमवार को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज रायगढ के दौरे पर रहे। सुबह करीब 10 बजे शहर में दाखिल होते ही पीसीसी चीफ बैज सबसे पहले कयाघाट प्रगति नगर पहुंचे। यहां उनके साथ रायगढ व सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पार्टी जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला,नगेंद्र नेगी व अरुण मालाकार समेत दोनों जिलों के कांग्रेसी विधायक उमेश पटेल , लालजीत राठिया,उत्तरी गणपत जांगड़े,कविता प्राणलहरे,लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार,पूर्व विधायक एवं रायगढ़ प्रभारी चंद्रदेव रॉय,पूर्व विधयाक प्रकाश नायक,पद्मा घनश्याम मनहर,हृदयराम राठिया,यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा समेत कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी साथ नजर आये।पीसीसी अध्यक्ष के रायगढ़ आगमन पर जिलाध्यक्ष द्वय अनिल शुक्ला एवं नगेंद्र नेगी द्वारा सूत माला पहनाकर स्वागत किया किया गया।तत्पश्चात कयाघाट तोड़फोड़ स्थल पर पहुंचकर प्रभावित लोगों से पीसीसी चीफ ने मुलाकात की उनकी चीख पुकार, पीड़ा और आर्तनाद से वाकिब होते हुए लगभग 2 घंटे तक कड़ी उमस धूप और गर्मी मे प्रशासन की बर्बरता को कोसते हुए मौके के हर पहलू का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने प्रभावितों की समस्याएं सुनीं और उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी।नुकसान का निरीक्षण करते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रभावितों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। इतना ही नहीं श्री बैज ने विस्थापित लोगों के नये ठिकाने मां बिहार पहुंचकर भी लोगों से बात की और उनकी विस्थापन व्यवस्था का जायजा लेते हुए उनके साथ कदम मिलाकर इस अन्याय के विरुद्ध खड़े रहने का भरोसा दिलाया।साथ ही नये ठिकाने पर बुनियादी सुविधाओं के उपलब्धता की भी जांच की और पानी-बिजली समेत अन्य जरुरतें सुनिश्चित कराने के लिए पार्टी के नेताओं को निर्देशित किया।

प्रेस वार्ता में लगाये गंभीर आरोप

प्रभावित क्षेत्र व लोगों से मुलाकात के बाद कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता के माध्यम से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाये।श्री बैज ने कहा कि साय सरकार विकास के नाम पर गरीबों के घर उजाड़कर सम्पन्न तबके के सपने सजा रही है।हजारों पुलिस जवानों और सरकारी अफसरों की मौजूदगी में भयादोहन कर प्रगति नगर मे हुई तोड़फोड़ की कार्यवाही को दीपक बैज ने प्रशासनिक आतंकवाद बताया। साथ ही बगैर 3 सौ गरीबों के घर तोड़े भी विकास की संभावना के बावजूद तोड़फोड़ और विपन्न तबके को बेघर करने के षडयंत्र को ही बीजेपी की वास्तविक और संवेदनहीन राजनीति बताया।पीसीसी चीफ ने कहा कि प्रभावितों को दिए
इन हाईटेक घर में मैं भाजपा के नेताओं को एक रात गुजारने की अपील करता हूं।क्या वह अपने परिवार के साथ इस हाईटेक घर में रहेंगे जो सैकड़ो गरीबों का मकान तोड़कर हाईटेक घर दे रहे हैं बोलकर वाह-वाही लूट रहे हैं।बैज ने दोहराया कि कांग्रेस रायगढ़ में हुए इस तोड़फोड़ के विरोध में सड़क से विधानसभा तक आवाज बुलंद करेगी और गरीबों के साथ न्याय होने तक निर्णायक आंदोलन जारी रखेगी।- प्रभावितों में जगी न्याय की भीआस

प्रभावितों ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष की इस पहल का स्वागत किया है और उन्हें धन्यवाद दिया है।उनका कहना है कि इससे उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद जगी है और उनकी समस्याओं का समाधान हो सकेगा। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज के साथ बड़ी संख्या मे जिले के सभी प्रकोष्ठ के कांग्रेसी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

एनटीपीसी लारा परियोजना ने मनाया गया 13वें स्थापना दिवस

एनटीपीसी लारा का 13 वां स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथचक्रधर भवन (प्रशासनिक भवन) परिसर में आज दिनांक 13...

More Articles Like This

error: Content is protected !!