ओ.पी.जिंदल सावित्रीनगर, कुंजेमुरा, राबो बाँध, सीएचपी माईन्स, गारे पालमा माइंस एवं कलमा बांध कार्यालयों में किया गया ध्वजारोहण
संघर्ष के पश्चात् हर घर तिरंगा फहराया जाना सपने साकार होने के समान है।
तमनारः जिंदल पावर लिमिटेड तमनार में 76वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास व गरीमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण, सुरक्षा प्रहरियों द्वारा गार्ड ऑफ आनर, रस्मी परेड का निरीक्षण एवं देश के स्वतंत्रता प्राप्ति में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों एवं उनके बलिदान को स्मरण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

प्रथमतया जेपीएल संयंत्र परिसर में मुख्य आतिथि छविनाथ सिंह, कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड, जेपीएल तमनार ने ध्वजारोहण कर तिरंगे झण्डे को सलामी दी एवं सुरक्षा प्रहरियों द्वारा प्रदर्शित गार्ड ऑफ आनर, रस्मी परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिंदल पावर लिमिटेड की संबंधित ईकाईयों ओ.पी. जिंदल स्कूल सावित्रीनगर में राकेश शर्मा, प्राचार्य, ओ.पी. जिंदल स्कूल हुंकराडीपा, कुंजेमुरा में के.ए. शर्मा, प्राचार्य, राबो बांध परिक्षेत्र राबो में श्री गजेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष, सी.एण्डआई., सीएचपी माइंस कार्यालय लिबरा में एस.के.पाल. सहायक उपाध्यक्ष, गारे पालमा माइंस 04/01 में ओमप्रकाश कार्यकारी उपाध्यक्ष, कलमा बांध परिक्षेत्र कलमा में यू.के.घोष, उप महाप्रबंधक जेपीएल ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी।

मुख्य कार्यक्रम जेपीएल संयंत्र परिसर में छविनाथ सिंह, जेपीएल तमनार ने ध्वजारोहण कर रस्मी परेड का निरीक्षण कर अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया एवं आजादी की 75वीं वर्षगाॅठ पर आयोजित अमृत महोत्सव ’हर घर तिरंगा’ यात्रा में घर घर तिरंगाा फहराने पर हार्दिक शुभकामनाएॅ दी। इस अवसर पर श्री सिंह ने संस्थान के चेयरमेन माननीय नवीन जिंदल जी का जेपीएल तमनार के नाम पे्रषित संदेश का वाचन किया। नवीन जिंदल ने अपने प्रेषित संदेश में जेपीएल तमनार में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर उन महान स्वतंत्रता सेनानियों, पुलिस कर्मियों को भी नमन किया जिनके त्याग एवं बलिदान के कारण आज हम खुली हवा में साॅस ले पा रहे हैं। उन्होनें विश्व निशानेबाजी प्रतियोगिता के पहले स्वर्ण पदक विजेता मैराज खान, नीरज चोपड़ा के साथ राष्ट्रमंडल खेलों के विजेताओं को भी बधाई शुभकामनाएॅ प्रेषित किये हैं। श्री नवीन जिंदल जी लंबे संघर्ष के पश्चात् आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा फहराया जाना सपने सच होने के समान बताया है। उन्होनें 2005 में फ्लैग

फाउण्डेशन ऑफ इंडिया की स्थापना एवं भारतवर्ष में रिकार्ड 600 से अधिक विशालकाय ध्वज फहराया जाने को अपने आप में ऐतिहाषिक बताया है। उन्होनें हर्ष व विश्वास के साथ मेरा तिरंगा, आपका तिरंगा, हर दिन तिरंगा का आह्वान किया है। उन्होनें बाऊजी ओ.पी जिंदल जी को स्मरण करते हुए स्वदेशी के हिमायती बताया। उन्होनें अपने हाथों से अनेक मशीनें बनाई और पावर सेक्टर में आत्म निर्भर भारत का सपना साकार किया। ’नेशनल फस्र्ट पिपल फस्र्ट’ की उनकी नीति ने करोड़ांे लोगों को अपने पांव पर खड़े होने के लिए प्रेरित किया। श्री जिंदल ने कहा कि जिंदल पावर लिमिटेड तमनार उन अग्रणी कंपनियों में से है, जिसने देश को देश को बिजली के क्षेत्र मंे आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। देश में बिजली संकट को दूर करने में जेपीएल का योगदान सराहनीय रहा है। अब जेपीएल ने सोलर पावर सेक्टर के क्षेत्र में भी कदम बढ़ा रहा है जिसके लिए सभी को शुभकामनाएॅ। उन्होनें जेपीएल की सीएसआर टीम को स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल, पौष्टिक आहार, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण, कृषि विकास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं खेल कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में समर्पित कार्य सुनिश्चित करने के लिए बधाई व शुभकामनाएॅ दी है।
इस अवसर पर अपने स्वयं के सारगर्भित सम्बोधन में छविनाथ सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों को स्वतंत्रता पर्व की हार्दिक शुभकामनाएॅ देते हुए कहा कि आज का दिन पावन है। आईये हम सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करें, जिन्होनें अपने प्राणों की आहूति देकर भारत को स्वतंत्र कराया। इस दौरान संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों से लीडर क्वालिटी विकसित करने और अच्छी पुस्तकें ’स्ट्रीम आनरशीप, द वन थींग’ अध्ययन करने का आग्रह किया। ऐसी पुस्तकें आत्मविश्वास बढ़ाने व सिद्धांतों के अनुपालन में सहयोग करता है। उन्होनें जोर देते हुए कायर, कूप, कपूत के स्थान पर शायर, सिंह सपूत की तरह गर्व व सम्मान से मस्तक ऊंचा कर चलने को कहा, क्योंकि प्रभाव पुजनीय होता है, न कि ताकत इस दौरान श्री छविनाथ सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को कार्यकम में गरीमामय उपस्थिति प्रदान करने क लिए साधुवाद ज्ञापित किया तथा राष्ट्र व राष्ट्रध्वज के सम्मान सदैव समर्पित रहने का आग्रह किया। इस गरीमामय कार्यक्रम के दौरान ओमप्रकाश, कार्यकारी उपाध्यक्ष, संदीप सांगवान, उपाध्यक्ष, डी.के. भार्गव, उपाध्यक्ष, आर.डी.कटरे, उपाध्यक्ष, एस.के.पाल, सहायक उपाध्यक्ष, अजित राय, सहायक उपाध्यक्ष, राजेश मित्तल, सहायक उपाध्यक्ष, एम. सूर्याराव, सहायक उपाध्यक्ष, सुनील अग्रवाला, महाप्रबंधक, ऋषिकेश शर्मा, महाप्रबंधक, आर.पी.पाण्डेय, उपमहाप्रबंधक, सुदीप सिन्हा, उपमहाप्रबंधक एवं विभिन्न विभागों क विभागाध्यक्षों व शताधिक कर्मचारियों की उपस्थति रहीं। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान सफल मंच संचालन सीएसआर के राजेश कुमार रावत ने किया।










