दो पहिया वाहन चालक हेलमेट के उपयोग को अपना आदत बनायेंः ऋषिकेश
तमनार- जिंदल फाउण्डेशन, जेेपीएल तमनार ने अपने सामाजिक सरोकार निर्वहन अंतर्गत सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत आमजनमानस को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता व संवेदनशील पहल में करते हुए दो पहिया वाहन चालकों को 652 नग हेलमेट का वितरण किया। इस दौरान टीम सीएसआर के कर्मचारियों के द्वारा सड़क दुर्घटना के कारणों को समझाते हुए बिना हेलमेट उपयोग के बिना वाहन चालन के दुष्परिणामों को बताते हुए दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट को अनिवार्य बताते सड़क नियमों को पालन करने का आग्रह किया।
हेलमेट वितरण कार्यक्रम ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष, सीएसआर जेपीएल तमनार, शाीतल पटेल, उप प्रबंधक, सीएसआर जेपीएल तमनार के उपस्थिति में संचालित की गई।

इस दौरान कार्यक्रम को प्रथमतया सम्बोधित करते हुए शीतल पटेल ने हेलमेट के उपयोग को वाहन चालन के दौरान अति आवश्यक बताते हुए इसके उपयोग को अनिवार्य बताया। उन्होनें सभी दो पहिया वाहन चालकों से मोटरसायकल चालन के दौरान हेलमेट पहनने को अनिवार्य बताया।
वहीं ऋषिकेश शर्मा, विभागाध्यक्ष, सीएसआर जेपीएल तमनार ने दोपहिया वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को हेलमेट का महत्व पता है। हम हेलमेट का उपयोग तभी करते हैं, जब दुर्घटना घट जाती है। हमंे यह पता नहीं रहता है कि हमारे साथ दुर्घटना घटित होने से हमारे साथ हमारा पूरा परिवार बुरी तरह से प्रभावित होती है। उन्होनें ने आम जनमानस से आग्रह किया कि अपनी सुरक्षा और अपने परिवार, समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें, वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें, इसका उपयोग को अपना आदत बनायें एवं यातायात नियमों का पालन अनिवायर्तः करें। इस दौरान शर्मा ने यातायात जागरूकता अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करने के लिए आमजनमानस एवं युवाओं को साधुवाद ज्ञापित किया।










