रायगढ़: / जहां देश अपने स्वतंत्रता का 75 वे वर्ष को अमृत दिवस के रूप में मना रहा है वही देश के प्रत्येक नागरिक इस क्षण को अपने अपने तरीके से मना रहा है !

आज इस कार्यक्रम के तहत अटल चौक,छातामुड़ा में चौक में राष्ट्रीय ध्वज लगाकर चौक को पुष्प गमले से सजाया गया तथा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा राहगीरों को मिठाई वितरण किया गया, आज के

इस गरिमामयी कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल सिंह भल्ला,भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत सोमावार,नगर निगम पूर्व सभापति एवम वरिष्ठ पार्षद सुभाष पाण्डेय,पवन शर्मा,रतींद्र राय,ज्ञानू मोदी,सौरभ चौधरी,अमित साहू,विपिन सहित वरिष्ठ मौजूद रहे !










