spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026

नाव से बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचे कलेक्टर और एसपी, विधायक रायगढ़ भी रहे साथ

spot_img
Must Read


कलेक्टर रानू साहू और एसपी अभिषेक मीणा ने किया राहत शिविरों का निरीक्षण, व्यवस्थाओं को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
प्रभावितों से की बात, हर संभव मदद का दिया भरोसा
रायगढ़, /
जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच कलेक्टर श्रीमती रानू साहू और एसपी श्री अभिषेक मीणा आज नाव से बाढ़ प्रभावित इलाकों के निरीक्षण में पहुंचे। विधायक प्रकाश नायक भी इस दौरान साथ रहे। यहां उन्होंने बाढ़ से प्रभावित बस्तियों में जाकर वहां के हालात देखे और राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया तथा विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत अबिनाश मिश्रा, एसडीएम सारंगढ़ मोनिका वर्मा, डिप्टी कलेक्टर रोहित सिंह, एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा भी इस दौरान उपस्थित रहे।


कलेक्टर साहू और एसपी मीणा ने राहत शिविरों में शिफ्ट किए लोगों से भी मुलाकात की। उन्होंने बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित सूरजगढ़ में पहुंचकर हालातों का जायजा लिया। इसके बाद नाव से बोरिदा पहुंचे तथा वहां जलभराव की स्थिति को देखा तथा प्रभावित निवासियों तथा पशुधन के राहत शिविर में शिफ्टिंग के बारे में जानकारी ली। पडिग़ांव, सरिया, छिछोरउमरिया में बने राहत शिविरों का भी कलेक्टर श्रीमती साहू और एसपी श्री मीणा ने निरीक्षण किया। उन्होंने यहां शिफ्ट किए लोगों से मिल उनका हालचाल जाना और हर संभव मदद का भरोसा दिया। कलेक्टर श्रीमती साहू ने राहत शिविरों में रह रहे लोगों के आवास, स्वास्थ्य और खान-पान का पूरा ध्यान रखने तथा उन्हें सभी जरूरी सुविधाएं मुहैय्या कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही परसापाली, चंगोरी, खपरापाली का भी उन्होंने निरीक्षण किया।


राजस्व अधिकारियों से कहा क्षति का करे आंकलन
कलेक्टर श्रीमती साहू ने बाढ़ से हुए नुकसान का सर्वे करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। जिससे प्रभावितों को मुआवजे की राशि जल्द दी जा सके। कलेक्टर साहू ने खपरापाली में बाढ़ की स्थिति का निरीक्षण करते हुए सरपंच नित्यानंद भोय से बातचीत की एवं बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राहत शिविर में जाने की समझाइश दी एवं अन्य लोगों को समझाइश देने के निर्देश दिए।
हर शिविर में तैनात करें एमबीबीएस डॉक्टर, हो एंटी वेनम का पर्याप्त स्टॉक
कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने आपातकालीन स्थिति के मद्देनजर प्रत्येक राहत शिविर में एक एमबीबीएस डॉक्टर तैनात रखने के लिए सीएमएचओ डॉ.केशरी को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने पर्याप्त दवाई के साथ बाढ़ की स्थिति में सर्पदंश के उपचार के लिए एंटी वेनम रखने के निर्देश दिए।
राहत शिविर में कलेक्टर ने चख के देखा खाना, क्वालिटी बरकरार रखने के निर्देश


पुसौर विकासखंड के पडिग़ांव शासकीय स्कूल में लगाए गए राहत शिविर का कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राहत शिविर में आश्रय लिए हुए लोगों से चर्चा कर भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान बनाए जा रहे भोजन को उन्होंने चख कर देखा और सीईओ जनपद को खाने की क्वालिटी मेंटेन रखने के निर्देश दिए।
प्रत्येक प्रभावित गांव के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त
आपदा प्रबंधन शाखा के प्रभारी अधिकारी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला प्रशासन की ओर से जिले के तटवर्ती 41 पंचायतों में 67 गांवों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। जिले में फिलहाल 29 गांव बाढ़ से

अधिक प्रभावित हैं। जिनमें सरिया के 22, पुसौर के 5 और सारंगढ़ के 2 गांव शामिल हैं। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने सभी 41 पंचायतों में हालातों पर नजर रखने व राहत एवं बचाव कार्य में विभागीय समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। पुसौर तहसील में परसापाली, खपरापाली, सूरजगढ़, पडिग़ांव, चंगोरी अभी प्रभावित है। शिविर छिछोरउमरिया व पडिगांव में लगे हुए है। शिविर में अभी 500 से अधिक है। सारंगढ़ में टिमरलगा, छोटे घोटला, छतौना ये गांव प्रभावित है। टिमरलगा शिविर में 175 लोग है और छतौना शिविर की अब तैयारी शुरू हो गयी है। ईई इरिगेशन ने बताया कि महानदी के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है। 02 बजे की स्थिति में कलमा बैराज के सभी 66 गेट खुले हुए हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

रायगढ़ जिले को मिला साइबर थाना, सीएम श्री विष्णु देव साय जी ने साइबर फ्रॉड से निपटने की दिशा में जिले को दी बड़ी...

माननीय मुख्यमंत्री जी ने रायगढ़ सहित प्रदेश के 8 नवीन साइबर पुलिस थानों का किया वर्चुअल उद्घाटन पुलिस मुख्यालय नया...

More Articles Like This

error: Content is protected !!