रायगढ़ / इस वक्त की बड़ी खबर रायगढ़ जेल गेट के बगल में स्थित जेल परिसर में महिला की मिली लाश, शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान देखे गए हैं हत्या की आशंका जताई जा रही है। महिला का नाम दिलेश्वरी महंत बताया जा रहा है, निवासी दुर्गा चौक मिट्ठू मुंडा रहने वाली है जो शादी करके जैजेपुर गई थी पति की मृत्यु के बाद अपने मायके आ गई दो बच्चों का लालन पालन उसकी बड़ी बहन कर रही है परिवार वालों का कहना है कि यह साल भर पहले ही घर से निकल गई थी। परिजनों से किसी भी प्रकार का संबंध नहीं था। सड़कों पर मांग कर अपना जीवन यापन कर रही थी। जेल परिसर में रहा करती थी। महिला की उम्र 35 से 40 वर्ष बताई जा रही है इसके साथ एक व्यक्ति रहता था जिसे संदिग्ध मानकर पुलिस पूछताछ कर रही है। मौके पर जूटमिल पुलिस मौजूद है घटनास्थल की जांच की जा रही है।


















