रायगढ़ / रायगढ़ से महज 15 किलोमीटर दूर स्थित टीपाखोल डेम में 2025 के पहले दिन ही दो बड़ी घटनाएं हुई जिसमें किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई। लेकिन बड़ा हादसा होते-होते टला बुधवार की सुबह नए साल मनाने के लिए टीपाखोल पिकनिक स्पॉट में दूर-दूर से लोग हजारों की संख्या में आते हैं। इसी बीच सूत्रों जानकारी आ रही है कि शराब के नशे में होने के कारण टीपाखोल के पुलिया से एक चार पहिया वाहन नीचे गिर गई।
तो वहीं दूसरी और डेम में नौका विहार के दौरान नाव में सवार महिलाएं,बच्चे, पुरुष सवार थे प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि नाव चालक अचानक से नाव की गति को तेज कर दिया। जिसके कारण नाव पलट गई जिससे घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। देखते ही देखते लोगों का मजमा लग गया, किसी तरह सभी नाव में सवार लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया।


















