spot_img
spot_img
IMG-20251028-WA0027
IMG-20251028-WA0035
IMG-20251028-WA0033
IMG-20251028-WA0029
IMG-20251028-WA0034
IMG-20251028-WA0038
Tuesday, December 9, 2025

अदाणी फाउंडेशन ने रायगढ़ जिले के स्कूलों में उत्साहपूर्वक मनाया बाल दिवस

IMG-20251028-WA0037
IMG-20251028-WA0044
IMG-20251028-WA0043
IMG-20251028-WA0036
IMG-20251028-WA0039
IMG-20251028-WA0041
Must Read

रंगोली, चित्रकला, पोस्टर मेकिंग, फैन्सी ड्रेस, कुर्सी दौड़, सुई में धागा डालना, गुब्बारा संतुलन इत्यादि का हुआ आयोजन

40 से अधिक स्कूलों के 800 से अधिक बच्चे हुए शामिल

रायगढ़, 15 नवंबर, 2024: जिले के तमनार और पुसौर ब्लॉक में अदाणी फाउंडेशन द्वारा गुरुवार को बाल दिवस बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया गया। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनाएक जाने वाले बाल दिवस के शुभ अवसर पर आसपास की 40 से अधिक प्राथमिक व मिडिल शालाओं और आंगनवाड़ी केंद्रों में बाल विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस कार्यक्रम में रंगोली, चित्रकला, पोस्टर मेकिंग, फैन्सी ड्रेस, कुर्सी दौड़, सुई में धागा डालना, गुब्बारा संतुलन, कविता पाठ प्रतियोगिताओं के साथ ही कई रोचक खेलों को शामिल किया गया। अदाणी फाउंडेशन द्वारा जहाँ एक ओर तमनार के मिलूपारा बंजारी मंदिर के समीप नर्सरी में आयोजित कार्यक्रम में फाउंडेशन द्वारा संचालित निःशुल्क जवाहर नवोदय कोचिंग सेंटर और चार शालाओं में अध्ययनरत कुल 65 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

वहीं, अदाणी फाउंडेशन की उत्थान परियोजना के तहत पुसौर प्रखण्ड के बड़े भंडार, अमलीभौंना, छोटे भंडार, सरवानी, सूपा और बुनगा सहित कुल 17 परिधीय ग्रामों के 20 प्राथमिक और छह मिडिल स्कूलों के उपरांत 10 आंगनवाड़ी केंद्रों में बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर 800 से अधिक छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा और मेहनत के लिए सम्मानित करना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना रहा।

पुसौर प्रखण्ड में कार्यक्रम की शुरुआत संकुल प्रभारी श्री रामप्रसाद साव और शिक्षकों की उपस्थिति में हुई। इस अवसर पर 26 शालाओं के 1033 बच्चों को लेखन कार्य और क्षमता में सुधार करने हेतु कुल 3220 अभ्यास पुस्तिकाओं का वितरण किया गया, जिसमें हिन्दी की 1279, अंग्रेजी की 1294 और गणित की 647 अभ्यास पुस्तिकाएँ शामिल हैं। उत्थान परियोजना के तहत इस वर्ष कुल 10 शालाओं में बाला पेंटिंग का कार्य किया जाना भी प्रस्तावित है। जबकि, तमनार प्रखण्ड में कार्यक्रम के दौरान, शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 100 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ उन विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने मासिक परीक्षा में अच्छे अंक अर्जित किए थे।

कार्यक्रम में उपस्थित उपस्थित प्रतिनिधियों ने अदाणी फाउंडेशन द्वारा गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए की जा रही पहल और बाल दिवस के विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना करते हुए इसे शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण और क्रांतिकारी कदम बताया।

अदाणी फाउंडेशन जिले के तमनार और पुसौर विकासखण्ड में नियमित रूप से इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन कराता रहता है, ताकि सामुदायिक विकास को प्रोत्साहित किया जा सके। इसके साथ ही फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य, स्थायी आजीविका और सामुदायिक विकास जैसे क्षेत्रों में सामाजिक पहलों के जरिए नागरिकों के जीवन को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए भी निरंतर कार्यरत है।

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
Latest News

जनसमर्थन के साथ जिन्दल पॉवर की जनसुनवाई सफल…जिन्दल पॉवर लिमिटेड की गारे पेलमा—सेक्टर 1 कोयला खान के लिए हुई पर्यावरणीय जनसुनवाई

 बड़ी संख्या में उमड़े ग्रामीणों ने किया परियोजना का समर्थन — जिंदल समूह द्वारा किए गए विकास कार्यों को सभी...

More Articles Like This

error: Content is protected !!