रायगढ़/ जिले में पुलिस विभाग के एक बेहद संजीदा पुलिस कर्मी है कोतवाली टीआई मनीष नागर।सोशल पुलिसिंग की बात करें तो समाजसेवा और जन भावनाओ से जुड़े जितने काम कोतवाली पुलिस कर रही है उतना और किसी थाने में देखने को नहीं मिलता है।एक बार फिर कोतवाली टीआई ने पुलिस की ड्यूटी से हटकर जनसेवा का नेक काम किया है।बता दे कि लगभग 2 महीने पहले सायबर सेल में ड्राइवर की नौकरी छोड़ चुके कमलेश शर्मा ने किसी वजह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी।चुकी कमलेश शर्मा ने नमिता से प्रेम विवाह किया था और इस वजह से दोनो के ही परिवार वालो ने उन्हें छोड़ दिया था।

अब जब कमलेश ने आत्महत्या कर ली तो नमिता पूरी तरह अकेली हो गई।पति की मौत के बदन ही मायके वाले और न ही ससुराल वालों ने नमिता और उसके बच्चो की कोई सुध ली। कोतवाली टीआई मनीष नागर को वार्ड पार्षद रुक्मणि साहू ने पूरे मामले से अवगत करवाया जिसके बाद कोतवाली टीआई ने रविवार को कमलेश शर्मा का पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ मृत्युभोज की व्यवस्था करवाई ताकि कमलेश की आत्मा को शांति मिल सके।चूंकि परिवार के कोई भी सदस्य कमलेश के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुआ था ऐसे में कमलेश की पत्नी व बच्चे अकेले पड़ गए थे।इस मुश्किल समय मे कोतवाली टीआई ने सामने आकर कमलेश के मृत्युभोज की व्यवस्था करवाई।










